जालौन:जालौन,समाजवादियों ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का किया दौरा ,बांटे भोजन के पैकेट रामपुरा द्विवेदी डिग्री कालेज में खोला निशुल्क भोजनालय

“जालौन,समाजवादियों ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का किया दौरा ,बांटे भोजन के पैकेट रामपुरा द्विवेदी डिग्री कालेज में खोला निशुल्क भोजनालय

जनपद जालौन रामपुरा ब्लॉक में विगत लगभग 15 दिनों से जिले में हो रही अनवरत बर्षा के कारण यमुना और बेतवा नदी में बाढ़ चल रही है।बाढ़ के प्रकोप से यमुना नदी का रुप विकराल हो गया जिससे यमुना के तट पर बसे कुछ गांव जलमग्न हो गए हैं और कुछ गांव पानी से घिरे हुए हैं। ग्रामीण पूरे तरह से फंसे हुए हैं।बाढ़ पीड़ितों की स्थिति जानने को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव अपनी टीम के साथ आज रामपुरा ब्लाक के हिम्मतपुर, पुरवा, चंदावली,पुरा महटौली,गुढ़ा बेरा,गंज मढ़ेपुरा,कंजौसा, भिटौरा,कर्रा जायेगा,मुहब्बतपुरा,निनावली,किसनपुरा,डिकौली,बिल्हौड,सुल्तानपुरा,जकेता,मिर्जापुरा,भैलावली,नरौल,कूसेपुरा,खोड़न,आदि गांव पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों का हालचाल लिया और बरिष्ठ सपा नेता अशोक राठौर ने बाढ़ पीड़ितों को भोजन के पैकेट वितरण किये। भोजन पैकेट पाकर पीड़ितों के चेहरों पर रौनक देखी गई।सपा नेता अशोक राठौर ने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि उनकी मदद के लिए उन्होंने स्व पंडित रामदत्त द्विवेद्वी डिग्री कालेज रामपुरा में राहत शिविर लगाकर निशुल्क भोजनालय खोल दिया है जहां से प्रतिदिन बाढ़ पीड़ितों को भोजन भेजा जायेगा।जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी बाढ़ पीड़ितों के साथ है और हर सम्भव मदद करने का प्रयास करेगी।इस मौके पर पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा,विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भईया,राजा केशवेंद सिंह,जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव,विधानसभा दावेदार उरई गुलाब सिंह जाटव,जमालुद्दीन,जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा,नगर अध्यक्ष उरई वेद प्रकाश,कोंच नगर प्रभारी देवेन्द्र यादव,नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर आदि लोग लोगो के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:कोरोना से बचाव के लिए टीके की दोनों डोज जरूरीः डा.गीतम सिंह

Sat Aug 7 , 2021
कोरोना से बचाव के लिए टीके की दोनों डोज जरूरीः डा.गीतम सिंह शनिवार को जिले में 502 लोगों ने लगवाया टीका कन्नौज / कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है । उसमें भी वैक्सीन का दूसरा डोज सबसे अहम है। जब तक दोनों डोज नहीं […]

You May Like

Breaking News

advertisement