जालौन:कोंच रामलीला महोत्सव:राम बारात पहुंची जनकपुर धाम

कोंच रामलीला महोत्सव:राम बारात पहुंची जनकपुर धाम

कोंच(जालौन) गल्ला व्यापारियों की प्रमुख संस्था धर्मादा रक्षणी सभा द्वारा संचालित रामलीला के जारी 169वें महोत्सव के तहत गुरुवार की रात बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों के बीच श्रीराम की बारात निकाली गई।
मानिक चौक स्थित रामलीला रंगमंच से रात्रि 8 बजे ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों के बीच श्रीराम की बारात शुरू हुई। बारात में श्रीराम के अनुज लक्ष्मण, भरत,शत्रुघ्न के साथ भगवान शंकर सहित अन्य देवता भी रथ पर सवार होकर चल रहे थे।राम बारात चन्द्रकुआ, स्टेट बैंक तिराहा,तहसील पावर हाउस होती हुई मुहल्ला आजाद नगर स्थित जनकपुर धाम में सुधीर चौपड़ा के यहाँ पहुँची जहां बारातियों का भव्य स्वागत सत्कार किया गया। राम बारात को देखने के लिए भारी संख्या में नगरवासी सड़कों पर एकत्रित रहे। राम बारात में भगवान के श्रीविग्रहों को केशव बबेले चंवर डुला रहे थे। इस दौरान धर्मादा अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी, मंत्री मिथलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, रामलीला समिति के संरक्षक द्वय पुरुषोत्तमदास रिछारिया, प्रतीक मिश्रा, अध्यक्ष राजकुमार पटेल छुन्ना, उपाध्यक्ष अखिलेश चचौंदिया, मंत्री अरविंद मिश्रा, उपमंत्री संजय सोनी, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, व्यवस्थापक लालजी कुशवाहा पालिकाध्यक्षा प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, सुधीर सोनी, अतुल चतुर्वेदी, डॉ. मृदुल दांतरे, साकेत पटैरिया, चंद्रशेखर नगाइच, मोहन नगाइच, डॉ. अभिषेक रिछारिया, संतोषकुमार तिवारी, रामसहाय सेठ, मुन्नालाल लोहेबाले, सूरज शर्मा, शैलेष सोनी, पवन अग्रवाल, नंदराम स्वर्णकार, दिनेश मानव, राजू मिश्रा, सतीश पाटकार, भोले अग्रवाल, गुड्डन पाटकार, रामविहारी सोहाने, अशोक बादशाह, केके सोनी, अवधविहारी स्वर्णकार, दीपक मिश्रा, संजय सिंघाल, प्रमोद सोनी, सचिन सोनी, मुकेश सोनी, बसंत अग्रवाल, निखिल सोनी, ब्रजेंद्र कुशवाहा, छुन्ना बाबा, राज गुर्जर, राजू गुप्ता, आकाश शांडिल्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:नदीगांव में नवरात्रि पर्व पर रात दिन हो रही विद्युत कटौती

Sun Oct 10 , 2021
नदीगांव में नवरात्रि पर्व पर रात दिन हो रही विद्युत कटौती अंधाधुंध कटौती से लोगो मे भारी ग़ुस्सा कोंच(जालौन) नदीगांव नगर पंचायत में इस समय नवरात्रि का पर्व पर चल रहा है और रोज रोज बिजली की अंधाधुंध कटौती से लोगो मे भारी गुस्सा देखने को मिला है नदीगांव कस्बे […]

You May Like

Breaking News

advertisement