जालौनकोंच,स्वागत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कोंच,स्वागत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ विबेक द्ववेदी कोंच जालौन

कोंच,जालौन कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत धन्जा में स्वागत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप एमएससी रमा निरंजन प्रतिनिधि आर पी निरंजन एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह डिंपल दादा वरिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य खक्सीस रामस्नेही सिंह पुरूषोत्तम दास सोनी रहे मौजूद वही कार्यक्रम से पहले सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सभी मुख्य अतिथियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया ओर जिसमें वही गांव की विद्यालय की बच्चों ने स्वागत गीत गाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम का अध्यक्षता की श्याम किशोर निरंजन ने की वही एमएससी रमा निरंजन ने मंच के माध्यम से गांव के लिए एक मरघट एवं बारात घर एवं इंटरलोक देने की बात कही गई जिसमें गांव के लोगों में खुशी देखने को मिली वही आये हुएं सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया वही कार्यक्रम आयोजक ग्राम प्रधान धन्जा नरेंद्र सिंह मौजूद रहे सरकारी समिति तीतरा खलीलपुर के अध्यक्ष अनूप पटेल, राजीव कुमार निरंजन रवा,पूर्व प्रधान धनौरा मिस्टर सिंह, चमरसेना प्रधान देवेन्द्र सिंह देबू, देवगांव ग्राम प्रधान सुशील पटेल,प्रधान पचीपुरा नन्दन किशोर, पूर्व प्रधान शीलू सिंह, राघव गुर्जर, वरूण गुर्जर, सतेन्द्र दुवे,सुरेन्द्र तोमर, रोहित सिंह, गंगथरा प्रधान राकेश कुमार,खैरवार प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, अनिल कुमार पटेल आदि ग्रामीण मौजूद रहे वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन किया रामशंकर सिंह छानी ने किया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर: ख्वाज़ा मॉडल स्कूल में मानव सेवा नेक पहल के तहत गरीब बच्चो के लिए गर्म कपड़े वितरण

Sat Dec 31 , 2022
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीख्वाज़ा मॉडल स्कूल में मानव सेवा नेक पहल के तहत गरीब बच्चो के लिए गर्म कपड़े वितरण ख्वाजा मॉडल स्कूल मानव सेवक शिवा नेक पहल शुरू करते हुए सभी प्रकार के वस्त्र जिसमें होनी वस्त्र भी सम्मिलित है जिनको जमा करके आर्थिक रूप से कमजोर और […]

You May Like

advertisement