जालौन:एमएलसी रमा आर पी निरजंन ने अपना किया वादा पूरा

एमएलसी रमा आर पी निरजंन ने अपना वादा पूरा किया

अस्पताल को दस ऑक्सीजन सिलेंडर और पाँच काँसेन्ट्रेसर दिये

जो कहते है उसे जल्द पूरा कराने का प्रयास भी करते है आर पी निरजंन

ऑक्सीजन की कमी अब दूर हो जायेगी-रमा निरजंन

कोंच(जालौन) बुधवार को नदीगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में झाँसी जालौन और ललितपुर क्षेत्र की एम एल सी रमा निरंजन उनके प्रतिनिधि आर पी निरंजन ने पूर्व में किया गया वादे को आज पूरा कर दिया इस वादे से नदीगांव क्षेत्र वासियो में खुशी की लहर देखी गई और एमएलसी रमा निरजंन के इस कार्य की सराहना की जाने लगी है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में बीते जून महीने में एक
निरीक्षण किया था जिसमे स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों व समसेवियो ने एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरजंन को बताया था कि इस स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन की बहुत कमी है जिससे ग्रामीण अंचल से परेशान मरीजो को ऑक्सीजन के अभाव में मजबरी बश बाहर भेजना पड़ता है क्यो की ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नही है इस समस्या को एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरजंन ने घोषणा कर दी थी कि जल्द ही वह अपनी निधि से इस केंद्र को ऑक्सीजन सिलेंडर व कॉन्स्ट्रेसर देंगे एक महीने के अंदर ही उन्होंने इस वादे को पूरा कर दिया और कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिये ये सबसे ज़रूरी काम कर दिया एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरजंन ने कहा कि नदीगांव स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाये ठीक है उन्होंने इस कि खूब तारीफ भी की है उन्होंने इस स्वास्थ्य केंद्र के लिए दस ऑक्सीजन सिलेंडर व पांच ऑक्सीजन कॉन्से न्ट्रेसर के लिए अपने फण्ड से राशि जारी कर दी है और अस्पताल के लिये एक रेन वसेरा की व्यबस्था जल्द से जल्द बनबाने का भी कार्य जल्द किया जायेगा उन्होंने कहा किस केन्द्र में सोलर प्लांट लगवाकर लाइट की भी व्यवस्था सितंबर महीने तक करवा दी जायेगी एमएलसी रमा निरजंन ने कहा इस अब ऑक्सीजन की कमी नही होगी साथ ही मरीज को भी जल्द ऑक्सीजन मिल सकेगी इस अवसर पर जनपद की मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उषा सिंह चिकिसा अधीक्षक डॉ देवेंद्र कुमार भिटौरिया समाजसेवी जगपाल सिंह यादव पत्रकार ड़ा शुभम मिश्रा निकेत सक्सेना ड़ा अंजनी कुमार मिश्र ड़ा के के भार्गव विनय कुमार वाजपेई एस के पाल दिलीप राहुल प्रदीप पटेल सुमन आदि लोग मौजूद रहे एलएलसी प्रतिनिधि के इस कार्य की क्षेत्रवासियों द्वारा खूब सराहना औऱ तारीफ की जा रही है वही आर पी निरजंन ने कहा कि वह जो कहते है उसे जल्द पूरा कराने का प्रयास करते है

रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य कोंच

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:प्रदेश में पंचायत सहायक के रूप में होने वाली भर्ती को लेकर CSC संचालक नाराज

Thu Jul 29 , 2021
नाराज सीएसपी संचालक ले सकते है कोर्ट का सहारा योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)के जो संचालक है वह काफी नाखुश नजर आ रहे हैं अगर संचालकों की मानें तो इस लॉलीपॉप भर्ती के खिलाफ CSC संचालक प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते […]

You May Like

Breaking News

advertisement