जालौन:नये सीएमओ ने सी एच सी के ऑक्सीजन प्लांट को चेक किया

नये सीएमओ ने सी एच सी के ऑक्सीजन प्लांट को चेक किया

कोंच(जालौन) शुक्रवार को नये सी एम ओ डा नरेंद्र देव शर्मा ने कोंच स्थित सी एच सी का निरीक्षण किया सीएमओ ने ऑक्सीजन प्लांट को चेक किया और बताया है कि यह ऑक्सी जन प्लांट सक्रिय है इसमें तीन सौ तीस लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट निकलती है इस ऑक्सीजन टैंक में पच्चीस हजार लीटर तक कि क्षमता है इस टैंक के द्वारा सीधे वार्डो में सप्लाई दी जा सकती है जो थोड़ी लीकेज लाइन है उसे ठीक करवाने के निर्देश दिए गये साथ ही छोटी मोटी कमियों को जल्द दूर किया जा सकेगा कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुये दवाये के साथ सभी को सतर्क रहने के लिये कहा है साथ ही डॉक्टर और टीम को सक्रिय रहने के निर्देश दिये गये इस ऑक्सीजन प्लांट के लिये बबलू प्रजापति को नियुक्त किया गया है इस अवसर पर एसडीएम अंकुर कौशिक डॉ आरके शुक्ला डा दिनेश कुमार वृजेन्द स्वरूप उषा विधा अवधेश झा अजय झा सहित कई लोग रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:दुकान बंद करके घर जा रहे दो लोगो ने रोका रुपये निकाले

Sat Sep 4 , 2021
दुकान बंद करके घर जा रहे दो लोगो ने रोका रुपये निकाले कोंच(जालौन) मुहल्ला जय प्रकाश नगर निवासी श्री राम पाटकार पुत्र मोतीलाल ने कोत वाली में प्रार्थना पत्र देते हुये बताया है कि घटना दिनांक दो सितंबर समय आठ बजे रात की है जब वह रामलीला भवन स्थित अपनी […]

You May Like

advertisement