जालौन:साहब ! हमें तो आज भी उखड़ी सड़क से गुजरना पड़ता अटागांव के ग्रामीणों ने गड्ढा मुक्त सड़कों की खोली पोल विधायक के विकास नीति का पाठ ग्रामीणों ने उखड़े हुए रास्ते में तरासा

साहब ! हमें तो आज भी उखड़ी सड़क से गुजरना पड़ता अटागांव के ग्रामीणों ने गड्ढा मुक्त सड़कों की खोली पोल विधायक के विकास नीति का पाठ ग्रामीणों ने उखड़े हुए रास्ते में तरासा

यूपी,माधौगढ़ जालौन -एक ओर जहां विकास के मुद्दों की बात पर प्रशंसायें की जाती है तो वहीं दूसरी ओर कुछ तस्वीरें अलग ही बयां करने लगती है आखिर तस्वीरें सच बोलती है या फिर जनता के बीच पढ़ाया हुआ विकास का पाठ हालांकि यदि देखा जाये तो सूबे के मुखिया ने उत्तर प्रदेश को विकास की पटरी पर लाने के लिये कई योजनाओं को जनता के समक्ष रखा चाहे वो स्वच्छता मिशन हो या फिर रोड, सड़कें, या फिर बुन्देलखण्ड एक्स्प्रेस वे सभी पर जोरशोर से काम किया गया। लेकिन बीहड़ व लगभग गांवों में विकास पर कही हुई बात अधूरी रह जाती है जो कि ग्रामीणों द्वारा बोले जाने व साफ तौर पर कैमरे कैद हुई असल तस्वीरों में कुछ और ही बयां किया जाता है तो वहीं अटागांव के ग्रामीणों ने विकास की पोल खोलते हुए बताया कि गांव का रास्ता पूरी तरह से ध्वस्त होता जा रहा है गाँव के मुख्य रास्ते में गहरे गड्ढे व उखड़ जाने से तरह तरह की परेशानियां घेराव कर रही है जिससे लोगों को परेशानी होती है मुख्य मार्ग में गहरे गड्ढों का होना बड़ी परेशानी है। इसके लिये ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की पर कोई सुनवाई नही हुई तो वहीं नवयुवकों ने कहा कि रास्ता पूरी तरह उखड़ जाने से दौड़ने व वाहन चालकों को परेशानी होती है। नौकरी की तलाश भर्ती के लिये दौड़ की तैयारी करने वाले युवाओं के लिये उखड़ा हुआ रस्ता परेशानी ही नही बल्कि दुर्घटनाओं का भी कारण है। इस दौरान विवेक सिंह एडवोकेट, कुन्दन सिंह, सोम सिंह, गोविन्द, रामेश्वर, तन्नू, अभी सिंह, सतीश सिंह अन्य ग्रामीणों नें कहा कि गांव का मुख्य रास्ता गड्ढा मुक्त कराने की मांग की”

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अन्य पिछड़े तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाें के सर्वेक्षण हेतु आॅनलाईन पंजीयन एवं डाटा संग्रहण का कार्य जारी

Wed Sep 22 , 2021
जांजगीर-चांपा, 22 सितम्बर 2021/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़े तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाें का सर्वेक्षण हेतु आॅनलाईन पंजीयन एवं डाटा संग्रहण तथा सत्यापन का कार्य विगत 1 सितम्बर 2021 से किया जा रहा है। यह कार्य 12 अक्टूबर तक जारी रहेगा। सर्वेक्षण कर क्वांटीफायबल […]

You May Like

advertisement