जालौन:विहिप ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 59वां स्थापना दिवस

विहिप ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 59वां स्थापना दिवस

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन):विश्व हिंदू परिषद ने अपना 59वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को उरई रोड स्थित एक पैलेस में हर्षोल्लास के साथ मनाया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बृजबल्लभ सेंगर की अध्यक्षता में संयोजित समारोह में चित्रकूट कामदगिरि धाम से पधारे महंत मदन गोपाल दास मुख्य अतिथि व संघ के पदाधिकारी ओमनारायण मुख्य वक्ता के रुप में मंचासीन रहे।विहिप जिलाध्यक्ष महंत गुरुदयाल शर्मा व मंत्री आचार्य तेजस विशिष्ट अतिथि शामिल रहे।समारोह की शुरुआत माँ भारती समेत संघ के पितृ पुरुषों व अन्य महापुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर की गई, तदुपरांत विहिप नगर अध्यक्ष शिशिर प्रताप सिंह व मंत्री संतोष तिवारी ने मंचासीन सभी अतिथियों का माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर स्वागत सम्मान किया।समारोह में बड़ी संख्या में शामिल क्षेत्र वासियों के बीच बोलते हुए ओमनारायण ने विहिप की स्थापना उद्देश्य से लेकर वर्तमान में विहिप द्वारा समाज व समूचे देश में हिंदू समाज की एकजुटता और उनके कल्याण हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों व मठ मंदिरों के संरक्षण और उनके पुनरोद्धार के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि संघ के द्वितीय सर संघ चालक गोलवरकरजी के सानिध्य में सन 1964 में विहिप की स्थापना की गई थी और तभी से विहिप के असंख्य कार्यकर्ता हिंदुत्व की पताका लेकर नये भारत का निर्माण करने में जुटे हुए हैं।उन्होंने कहा कि रामजन्म भूमि आंदोलन में विहिप की सक्रियता किसी से छिपी नहीं है और इसी का परिणाम है कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण पूर्ण होने की दिशा में है।महंत मदनगोपाल दास ने उपस्थित लोगों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विहिप का समाज, देश व हिंदुत्व के क्षेत्र में किया जा रहा योगदान अतुलनीय है।वहीं समारोह में भूमि पर रोली चावल से भारत का मानचित्र बनाकर उसके अंदर सुंदर अक्षरों में अखंड भारत लिखकर रंगोली सजाने वाली बालिका मुस्कान झां की महंत ने सराहना की।समारोह का संचालन अर्पित वाजपेयी ने किया।इस मौके पर भाजपा नेता कैलाश मिश्रा, शिवप्रसाद निरंजन, अभिनव दीक्षित,मिरकू महाराज,मयंक मोहन गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया,ब्रजेंद्र वाजपेयी,आकाश उदैनिया, गौरव सोनी, अबधेश पटेल प्रधान, सागर अग्निहोत्री,रामराजा नीरज, राजा टेंगुरिया,सुधीर सोनी, सुधीर चौधरी,जीतू गिरवासिया, पवन झां,सर्वचरन

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच छत्तीसगढ़ शाखा द्वारा वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री वितरित : अंबिका शर्मा

Sat Aug 27 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 फरीदाबाद : राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय सचिव निधि चंद्राकर व प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रूना शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा के निर्देशानुसार दुर्ग जिले के भिलाई स्थित एक वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों को खाने पीने कि वस्तुएं वितरित की। […]

You May Like

advertisement