जालौन:तीन दिवसीय नदीगांव प्रीमियर लीग का हुआ उद्घाटन

तीन दिवसीय नदीगांव प्रीमियर लीग का हुआ उद्घाटन

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ विबेक द्ववेदी कोंच जालौन

कोंच(जालौन)शिक्षकों के बीच खेले जाने वाला मैच नदीगांव प्रीमियर लीग 2023 का दिन मंगलवार को आगाज हो गया जिसके तहत तीन दिनों तक मैच का आयोजन कराया जाएगा प्राप्त जानकारी के अनुसार उरई रोड़ स्थित मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के प्राँगढ़ में नदीगांव प्रीमियर लीग 2023 का आयोजन शुरू किया गया इस आयोजन का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक पुत्र आशू निरंजन जुझारपुरा सोसायटी के अध्यक्ष गौरी चबोर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शीलू पड़री और विकास धनोरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिक्षक मैच का शुभारंभ किया जिसमें उद्घाटन के प्रथम दिन नदीगांव टाइगर और नदीगांव पैंथर के खिलाड़ियों के बीच मैच आयोजित किया गया जिसमें कड़े संघर्ष के बाद नदीगांव टाइगर्स ने 7 बिकट से मैच जीत लिया उक्त कार्यक्रम का आयोजन कमेटी के सदस्य नेत सिंह बेद प्रकाश नीतेश राजा भैया त्रिभुअन अभिषेक गुप्ता देवेश सुमित सर्वेश अतुल ओमप्रकाश और अनुराग के द्वारा किया गया आपको बता दें कि नदीगांव पैंथर ने पहले बल्लेवाजी करते हुए 132 रन बनाए जिसके जबाब में नदीगांव टाइगर्स ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाकर जीत को अपने पक्ष में कर लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्यप्रदेश /सीधी आरोपी शिक्षक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो ऐसा उत्पीड़न भेदभाव कतई समाज मे स्वीकार नहीं किया जायेगा मानव मानव एक समान

Wed Jan 4 , 2023
मध्यप्रदेश /सीधी आरोपी शिक्षक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो ऐसा उत्पीड़न भेदभाव कतई समाज मे स्वीकार नहीं किया जायेगा मानव मानव एक समान…. ब्यूरो चीफ /राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 .(पप्पू कनौजिया) संभागीय अध्यक्ष ओबीसी महासभा रीवा म.प्र)… जातीगत उत्पीड़न से छात्र ने किया आत्महत्या सीधी :- मध्यप्रदेश के जिला […]

You May Like

advertisement