जालौन:गंदगी तथा प्रदूषित जलापूर्ति बनी समस्या,डायरिया का प्रकोप लोग बीमार

यूपी,जालौन प्रदूषित जल आपूर्ति एवं गंदगी के कारण समीपवर्ती ग्राम चौक में डायरिया रोग फैल गया है फल स्वरुप उल्टी-दस्त से ग्रस्त दर्जनों मरीज अस्पतालों में इलाज कराने में जुटे हैं सोमवार को उक्त गांव के भगवानदीन के घर के निधि 25 वर्ष नंदिनी 5 वर्ष निशु 2 वर्ष तथा नाथूराम पुत्र रामदयाल उम्र 60 वर्ष अखिल आदि दर्जनभर मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लिपि में भर्ती कराकर चिकित्सक डायरिया का उपचार करने में जुटे रहे गांव निवासियों पुष्पेंद्र सिंह भगवानदीन आदि ने बताया कि गांव में स्थित पाइप लाइनों की लीकेज कई वर्षों से बनी हुई है लीकेज के कारण प्रदूषित पानी गांव वालों को मिल रहा है इसके अलावा गांव में जगह-जगह जलभराव तथा गंदगी पसरी हुई है उन्होंने बताया कि 7 अगस्त से डायरिया का प्रकोप गांव में शुरू हुआ था जो थमने का नाम नहीं ले रहा है प्राइवेट डॉक्टरों उरई तथा कालपी के अस्पतालों में डायरिया ग्रस्त लोगों का उपचार चल रहा है इतना सब कुछ होने के बावजूद अभी तक गांव में कोई चिकित्सीय टीम नहीं पहुंची डायरिया की वजह से हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है चिकित्साधिकारी ने गन्दगी तथा मौसम को बताया कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में डायरिया पीड़ित मरीजों का उपचार करने में जुटे चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय कुमार ने बताया कि मौसम की वजह से डायरिया के रोगियों में भारी वृद्धि हो रही है उन्होंने कहा कि कहीं पर भी गंदा पानी ना भरने दे शुद्ध एवं ताजा भोजन ग्रहण करें पानी का उबालकर सेवन करें तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर से तुरंत सलाह लेकर इलाज कराएं”

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:जालौन में लगातार हो रही बारिश से किसान की फसल हुई खराब,जिला प्रशासन से मुआबजे की मांग की

Tue Aug 10 , 2021
जालौन।लगातार हुई बारिश के चलते किसानों की खरीफ की फसल खराब हो जाने से किसानों ने शासन प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।किसान राघवेंद्र सिंह, यशवंत सिंह, सुखवंत सिंह, राम जी आदि लोगों ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस बार विकासखंड क्षेत्र में किसानों […]

You May Like

Breaking News

advertisement