अंतर जिला दिव्यांग व्हील चेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में जांजगीर-चांपा जिला प्रथम

जांजगीर-चापा, 29 सितंबर, 2021/ राज्य के  गृह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन और कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज अंतर जिला  दिव्यांग व्हील चेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खिलाड़ियों का सम्मान किया और कप प्रदान किया। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। क्रिकेट टीम की तरफ से खिलाड़ी पीला बाबू , धनंजय यादव और तुलाराम खरे ने कप ग्रहण किया।उप संचालक समाज कल्याण श्री टी पी भावे ने बताया कि फरवरी 2021 में कोरबा में आयोजित  अंतर जिला  दिव्यांग व्हील चेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में जांजगीर-चांपा की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।  इस प्रतियोगिता में जांजगीर-चांपा जिला सहित तीन अन्य जिला कोरबा, बालोद और रायपुर की टीम ने भाग लिया था।  खिलाड़ियों ने बताया कि उनकी टीम द्वारा चार बार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। खिलाड़ियों ने जांजगीर-चांपा जिले में भी जिला स्तरीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन  के लिए  निवेदन करने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे।
इस अवसर पर प्रभारी एसपी श्री विवेक शुक्ला और एडीएम श्रीमती लीना कोसम  उपस्थित थीं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सभी गौठानो का दस्तावेज अद्यतन रखें - प्रभारी सचिव, नकली कीटनाशक दवा, खाद का विक्रय न हो, सुनिश्चित करने के निर्देशफ्लैगशिप योजनाओं के सकारात्मक क्रियान्वयन के निर्देश

Wed Sep 29 , 2021
 जांजगीर-चांपा, 29 सितंबर, 2021/ राज्य के गृह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव और जिले के प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की फ्लैगशिप योजनाओं गौठान, नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए […]

You May Like

advertisement