आज़मगढ़:मदरसा अजीजी उलूम अशरफिया शहर के हजरतकारी मोहम्मद रजा अजीजी की अध्यक्षता में जश्ने ईद मिलादुन्नबी जलसे का हुआ आयोजन

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

मदरसा अजीजी उलूम अशरफिया शहर के हजरतकारी मोहम्मद रजा अजीजी की अध्यक्षता में जश्ने ईद मिलादुन्नबी जलसे का हुआ आयोजन

आजमगढ़।अंजुमन गुरूटोला कमेटी द्वारा गुरूटोला मुहल्ले में रविवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी जलसे का आयोजन मदरसा अजीजी उलूम अशरफिया शहर के हजरतकारी मोहम्मद रजा अजीजी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जलसे की शुरूआत मोहम्मद असलम इमाम पुलिस लाइन आजमगढ़ ने नातिया कलाम से शुरू किया। इसके अलावा शहंशाहे तरन्नुम जनाब कारी गयासुद्दीन शायरे इस्लाम, जनाब आरिफ आजमी, हाफिज अबुसाद, गुलाब नबी ने रेसालत मअबा ने भी नाते कलाम पेश किया।
जलसे को सम्बोधित करते हुए मदरसा अशरफिया सेराजी उलूम के अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद असलम मिस्बाही ने कहाकि आमदे मुस्तफा और अजमते वालिदेन पर बड़ा ही ईमान अफरोज फरमाया है। आगे उन्होने कहाकि बुखारी शरीफ से अबु लहब के वाक्या पर रोशनी डाली और कुरआन शरीफ से जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाना साबित है। हमें मिलाद शरीफ मनाना जायज और खुशनसीबी है।
जलसे में सेक्रेटरी मुन्ना इदरीसी शमा टेलर, अंजुमन के सदस्य जनाब हाजी आजाद इदरीसी, पप्पू, सरताज, सेराज, इरफान इदरीसी, फहीम, मोहम्मद असलम, मोहम्मद फैजल, अबरार, जावेद अंसारी, मो. कलीम, शादाब अहमद, खुर्शीद कल्लू, फैसल, मो. सालिम, सलीम अज्जू इदरीसी, पिंटू, मेराज इदरीसी सहित समस्त मोहल्लेवासी मौजूद रहे।
अंत में सातोसलाम मुफ्ती असलम ने दुआख्वानी कर अमन चैन दुआ मांगी। कार्यक्रम के आयोजक कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अफजल व सचिव मुन्नी इदरीसी ने आये सभी आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया।

(मोहम्मद अफजल)

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़/लखनऊ:आजमगढ़ दो दिवसीय दौरे पर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

Tue Nov 2 , 2021
आजमगढ़ दो दिवसीय दौरे पर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेलब्यूरो रिपोर्ट रामजीत आजमगढ़आजमगढ़ महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिवसीय दौरे पर 3:15 पर पुलिस लाइन परिसर में बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा उसके बाद आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में लगी प्रदर्शनी की समीक्षा करने पहुंची जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में लगी प्रदर्शनी […]

You May Like

advertisement