गांव रतियां में भगवान वाल्मीकि धर्मशाला मंदिर कमेटी व भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस यूनिट गांव रतिया मोगा के प्रधान जसवीर सिंह की अध्यक्षता में एक धार्मिक कार्यक्रम किया

गांव रतियां में भगवान वाल्मीकि धर्मशाला मंदिर कमेटी व भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस यूनिट गांव रतिया मोगा के प्रधान जसवीर सिंह की अध्यक्षता में एक धार्मिक कार्यक्रम किया

मोगा 9 फरवरी (शालीन शर्मा ,जिला संवाददाता, मोगा) –

आज गांव रतियां में भगवान वाल्मीकि धर्मशाला मंदिर कमेटी व भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस यूनिट गांव रतिया मोगा के प्रधान जसवीर सिंह की अध्यक्षता में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर जसवीर सिंह प्रधान ने कहा सभी गांव वासियों के सहयोग से हर साल की तरह भगवान श्री वाल्मीकि जी महांराज का 32वां सालाना रामायण पाठ का भोग पाया गया। इस समागम में विशेष रूप से पहुंचे भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज रजि भावाधस संगठन के प्रधान नरेश बौहत ने भगवान वाल्मीकि जी महांराज के दरबार में पूजा की। इस अवसर पर नरेश बौहत प्रधान ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा धार्मिक कार्यक्रम करवाने चाहिए ताकि भगवान वाल्मीकि जी महांराज के प्रचार को हर घर में पहुंचाया जा सके। इस शुभ दिन पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी और इस मौके पर गुरु जी का अटूट लंगर भी चलाया गया। इस मौके पर जगजीत सिंह सरपंच गांव रतिया , की ओर से नरेश बोहत प्रधान भावाधस को सरोपा भेंट करके सम्मानित किया गया किया गया। इस अवसर पर
उपस्थित रिंकू खेलालिया, साबका सरपंच इंद्रपाल सिंह, राजकुमार, मंगल सिंह, कुलवंत सिंह कैशियर, सोमा सिंह सैकटरी, जीवन सिंह के अतिरिक्त अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रोशन लाल लालका बने हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन थानेसर के प्रधान, महावीर भारद्वाज उप प्रधान।

Tue Feb 9 , 2021
रोशन लाल लालका बने हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन थानेसर के प्रधान, महावीर भारद्वाज उप प्रधान। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की थानेसर कार्यकारणी का हुआ चुनाव। कुरुक्षेत्र, 9 फरवरी :- हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की थानेसर कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। यह […]

You May Like

Breaking News

advertisement