जौनपुर: अभिनेता चन्दन सेठ का जगह- जगह हुआ गर्मजोशी से स्वागत

अभिनेता चन्दन सेठ का जगह- जगह हुआ गर्मजोशी से स्वागत- –

“फैंस की भारी भीड़ के बीच एक्टर ने असहाय एवं गरीबों में बांटे कंबल”

संवाददाता -विजय दुबे

तेजीबाज़ार- (जौनपुर)-
भगवान शंकर की नगरी त्रिलोचन महादेव निवासी रियल हीरो की मिसाल पैदा करने वाले एक्टर चन्दन सेठ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।उनका दरियादिली अंदाज किसी से छिपा नहीं है,
यही वजह है कि आज फैंस उन्हें बेइंतहा प्यार करते हैं। बीते गुरुवार जब चन्दन सेठ पराऊगंज बाजार में पहुंचे तो वहां के उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचन्द यादव व सरकोनी में वैद्य सुदर्शन मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने उनका बैंड बाजे व गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया।अभिनेता चन्दन की एक झलक पाने के लिए लोग अपनी छतो पर से देख रहे थे। कड़ी सुरक्षा के बीच अभिनेता ने वहां असहाय व गरीब लोगों में कंबल वितरण किया। बता दें चन्दन सेठ, पराऊगंज बाजार में सम्मान समारोह व असहाय एवं गरीबों में कंबल वितरण के लिए वहां पहुचे थे।इस दौरान पराऊगंज चौकी इंचार्च सत्येन्द्र बहादुर पटेल अपने हमराहीयों के साथ वहां डटे रहे। श्री सेठ ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वो जौनपुर शहर स्थित शक्तिपीठ माता शीतला चौकियां महोत्सव में सम्मलित होने जा रहे थे। जहां उनके चाहने वालों ने जगह-जगह स्वागत समारोह रखा हुआ था। लोगों का इतना प्यार और सम्मान पाके मैं अभिभूत हूं। इस दौरान वहां गायक रंजन दुबे, विनय वर्मा, श्रीराम यादव, मुलायम यादव, प्रताप बहादुर पटेल, विरेन्द्र यादव, हरिकेश सोनकर, गिरधर सेठ, विनय सिंह, अरविन्द यादव, संगम जायसवाल, श्रवण दुबे, आरजू चौबे, अभिषेक चौबे, अब्दुल रहीम, लाल मोहम्मद, वैद्य विष्णु प्रसाद मिश्रा, शास्त्री कनौजिया, संतोष जायसवाल समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इसी कड़ी में चन्दन सेठ ने बताया कि बहुत जल्द बहुचर्चित फिल्म “बैरी कंगना” के रीमेक “बैरी कंगना फिर से” मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राधा दामोदर मंदिर में पधारे रूस के इस्कोंन प्रचारक इंद्रद्युम्न स्वामी महाराज

Sat Jan 28 , 2023
राधा दामोदर मंदिर में पधारे रूस के इस्कोंन प्रचारक इंद्रद्युम्न स्वामी महाराज। सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 वृंदावन : रूस के इस्कोंन प्रचारक इंद्रद्युम्न स्वामी महाराज अपने अनेकों अनुयायियों के साथ नगर के प्राचीन सप्त देवालयों में से एक ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में दर्शन […]

You May Like

Breaking News

advertisement