जौनपुर:कई बार जिला अधिकारी को एप्लीकेशन देने के बाद भी नहीं हो पाया खेल का मैदान खाली

जौनपुर । बक्सा( संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर खेल का मैदान खाली करवाने के संबंध में फरियाद लेकर पहुंचे ग्राम पंचायत गोरियापुर के श्याम बहादुर यादव संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी महोदय के मौजूदगी में सदर उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह को एप्लीकेशन दिया और खेल के मैदान खाली करवाने के संबंध में बात कही उप जिलाधिकारी महोदय गंभीरता से लेते हुए मौके पर जांच करने खुद आने की बात कही और आश्वासन दिया कि जल्द ही खेल का मैदान खाली हो जाएगा और चारो तरह पत्थलगड्डी भी हो जाएगा। खेल का मैदान खतौनी में दर्ज खाता संख्या 100 में .172 हे. व पंचायत भवन की जमीन खतौनी में दर्ज खाता संख्या 101 में .0200हे. दर्ज है। जो लैंड 132 के अंतर्गत आता है। ग्राम पंचायत गोरियापुर के निवासी श्याम बहादुर यादव खेल का मैदान खाली करवाने के संबंध में 17 फरवरी 2020 से अब तक कई बार जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन हल्का लेखपाल शुभम श्रीवास्तव जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर गलत रिपोर्ट लगा देते है हल्का लेखपाल रिपोर्ट में हर बार खेल का मैदान खाली दिखाया है जबकि मौके पर खाली नहीं है जिस पर धान की फसल खड़ी है शिकायत संख्या 200 1942 0003 936, 200 19 426013636, 200 1942 002 0027 इन सभी शिकायत पत्रों पर लेखपाल रिपोर्ट में खेल का मैदान खाली दिखाए है। ग्राम पंचायत गोरियापुर में बच्चों को खेलने के लिए कोई जगह नहीं बची है इसलिए खेल का मैदान खाली होना अति आवश्यक है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:महिला हॉस्पिटल प्रशासन की घोर लापरवाही की किया कड़ी निंदा बीजेपी जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा

Sat Jul 17 , 2021
आजमगढ़ |महिला हॉस्पिटल में नवजात शिशु मृत्यु को लेकर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने प्रशासन की घोर लापरवाही की निंदा की है हरिवंश मिश्रा ने बताया बेड नहीं उपलब्ध कराने को लेकर बयान की मैं निंदा करता हूं सीएमएस द्वारा बेड उपलब्ध कराकर उस बच्चे की जान बचाई जा […]

You May Like

Breaking News

advertisement