जौनपुर :धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री उबर रही है :दीपशिखा

पूर्वांचल ब्यूरो

वालीवुड अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने कहा कि कोरोना काल के बाद फिल्म इंडस्ट्री अब धीरे धारे उबर रही थी। उस दौरान तो घरों में कैद होकर बचकर रहना पड़ा। थिएटर अभी खुलना बाकी है।यह बातें उन्होंने शहर के एक मोटल में पत्रकारों से वार्ता करते कही। वह यहां डांडिया महोत्सव में भाग लेने आई थीं।

दीपशिखा ने कहा कि अपने शो प्रमोशन के दौरान वाराणसी तो आने का मौका मिला लेकिन जौनपुर पहली बार आई हूं। यहां का परिवेश और लोग अच्छे हैं। सलमान समेत अन्य अभिनेताओं के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि हम किसी के व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी नहीं करते। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में ड्रग्स एलाउ नहीं है। सभी को इससे परहेज करना चाहिए। जो सही हैं उन्हें न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम मांटी से जुड़े हैं और मांटी से जुड़े लोगों को पसन्द करते हैं। महंगाई के सवाल पर दीपशिखा ने कहा कि इससे सबको तकलीफ हो रही है। कोरोना के बाद थोड़ी राहत मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस समय उनकी सूटिंग भोपाल में चल रही है। कोशिश करूंगी की मेरे प्रमोशन में जो फिल्म बने उसमें पारिवारिक परिदृश्य हो। एक्टर रोल का भूखा होता है। उसे काम चाहिए। इस मौके पर सलमान शेख, नन्हेलाल वर्मा, आशुतोष, शनि वर्मा, गोविन्द अन्य रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जौनपुर :हर जिले में खोलेंगे गरीब बच्चों के लिए कोचिंग

Mon Oct 18 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएलसी डा.संजय निषाद ने कहा कि वह उस सदन में पहुंचे हैं जहां कानून बनाया जाता है। अब कानून बनवाकर हर जिले में गरीब छात्रों के लिए कोचिंग खोलवाएंगें ताकि बच्चे आईएएस पीसीएस बन सकें।उन्होंने कहा कि वोट से पीएम-सीएम और आरक्षण से […]

You May Like

advertisement