जौनपुर: तेजीबाजार थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चालान भेजा न्यायालय

तेजीबाजार थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चालान भेजा न्यायालय–

जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिरिकपुर में हुई चोरी की घटना का किया सफल अनावरण–

चोरों के कब्जे से चोरी गया माल हुआ बरामद–

संवाददाता –विजय दुबे

तेजीबाजार –(जौनपुर)–
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तथा थानाध्यक्ष तेजीबाजार राम प्रवेश कुशवाहा के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा धारा 380/411भादवि का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण राकेश यादव पुत्र नंदलाल निवासी जिरिकपुर व चंदन जायसवाल पुत्र रामबहाल निवासी राजेपुर को राजेपुर गांव से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया, साथ ही अभियुक्तगण राकेश यादव एवं चंदन जायसवाल के कब्जे से घटना में चोरी गए माल तीन एलुमुनियम का बड़ा भगौना, तीन ढक्कन, एक बड़ी लोहे की कड़ाही, दो बाल्टी, एक बड़ा गमला, एक हैवेल्स का स्टेपलाइजर, एक चाय बनाने का छोटा भगौना, लोहे की पाईप दस-दस फीट (दो पीस), वायरिंग का सामान 40पीस, व पलंबर का सामान 60पीस की बरामदगी भी की गयी।
उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा थाना तेजीबाजार, व0उ0नि0 अनिल कुमार, उ0नि0 रामअवधेश गुप्ता, का0 अमरजीत कन्नौजिया, का0 अमरनाथ तिवारी, का0 क्रान्ति कुमार थाना तेजीबाजार शामिल रहें।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वार सात दिवस श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत पूजन से हुआ शुभारंभ

Sat Oct 14 , 2023
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वार सात दिवस श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत पूजन से हुआ शुभारंभ फिरोजपुर 13 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= जिलादिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागत कथा के प्रथम दिवस का शुभारम्भ विधिवत पूजन से हुआ जिसमें अनीश नागपाल और विकास काठपाल के […]

You May Like

advertisement