जौनपुर :हर जिले में खोलेंगे गरीब बच्चों के लिए कोचिंग

पूर्वांचल ब्यूरो

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएलसी डा.संजय निषाद ने कहा कि वह उस सदन में पहुंचे हैं जहां कानून बनाया जाता है। अब कानून बनवाकर हर जिले में गरीब छात्रों के लिए कोचिंग खोलवाएंगें ताकि बच्चे आईएएस पीसीएस बन सकें।
उन्होंने कहा कि वोट से पीएम-सीएम और आरक्षण से एसपी डीएम लेंगे। वह रविवार को बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।

पांच घंटे विलम्ब से मंच पर पहुंचे डा.संजय निषाद का पार्टी पदाधिकारियों ने भारी भरकम माला से स्वागत किया। स्वागत के बाद उन्होंने कहा कि राम राज लाना है तो निषाद राज लाना होगा। डा. संजय निषाद ने कहा है कि भगवान राम को वनवास के समय सबसे पहले निषाद ने ही साथ दिया। अपनी सेना देकर लंका पर विजय प्राप्त कराया। इसलिए इस समाज को नकारा नहीं जा सकता। कहा कि जब जल और थल क्षत्रिय मिलेंगे तो रामराज्य की परिकल्पना सार्थक होगी।

घंटे भर के सम्बोधन में उन्होंने पचास बार उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं से विभिन्न प्रकार के संकल्प दिलाया। बोले हाथी ने कुछ दिया, साइकिल ने कुछ दिया,, जनता बोली नहीं। उन्होंने कहा कि हमारे लोगों ने हाथी, साइकिल और पंजा का बटन छोड़ दिया तो वह साफ हो गए। अब धोखा नहीं खाना है। हमारा समाज 18 प्रतिशत है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मऊ :तेज हवा के साथ झमाझम हुई बारिश

Mon Oct 18 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो मौसम का मिजाज अचानक बदलने के बाद रविवार की दोपहर जिले भर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे तैयार हो चुकी धान की अगैती फसल गिर गई। कुछ किसानों ने धान की फसल काटकर खलिहान में रखा था जो भीग गई।इससे नुकसान पहुंचा है जिसको लेकर […]

You May Like

advertisement