जौनपुर:धनियामऊ पुलिस चौकी के बगल एटीएम लूटने के चक्कर में चली गोली गार्ड की हुई मौत, पुलिस की सक्रियता की खुली पोल

धनियामऊ पुलिस चौकी के बगल एटीएम लूटने के चक्कर में चली गोली गार्ड की हुई मौत, पुलिस की सक्रियता की खुली पोल

श्याम बहादुर यादव

जौनपुर। बख्शा। बख्शा विकासखंड क्षेत्र के धनियामऊ पुलिस चौकी के बगल इंडिया वन एटीएम में हौसला बुलंद बदमाशों ने आज दिनदहाड़े जनपद के थाना बख्शा क्षेत्र स्थित धनियामऊ बाजार में पुलिस चौकी के बगल एटीएम में पैसा लोड करते समय बैंक के गार्ड को बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई इस गोलीकांड से यहां पूरा इलाका थर्रा उठा है । वहीं पर घटना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी और पुलिस बल के लोग विधिक कार्यवाही कर रहे हैं

मिली खबर के अनुसार आज दिन में इंडिया वन बैंक के धनियामऊ बाजार में स्थित पुलिस चौकी के बगल बैंक का गार्ड राम अवध चतुर्वेदी एटीएम में पैसा लोड कर रहा था तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचकर राम अवध चतुर्वेदी को गोलियों से छलनी कर दिया। जवाब में राम अवध ने भी बदमाश को गोली मारी जिससे बदमाश को गोली नही लगी और घटना के पश्चात बदमाश लखनऊ मार्ग पर बदलापुर की ओर भागने में सफल रहे। इधर पुलिस को सूचित करने के बाद बाजार वासी घायल राम अवध को जिला अस्पताल उपचार के लिए ले गए वहां पर गार्ड राम अवध चतुर्वेदी की मौत हो गई है ।

घटना की सूचना वायरल होते ही थाना प्रभारी सहित एसपी एएसपी सीओ सभी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया है।थाना प्रभारी के अनुसार अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा लाश का पीएम कराया जा रहा है हालांकि एसपी ने हत्यारे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगा दिया है । लेकिन पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े घटना कारित कर बदमाशों का भाग जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दे रही है । दिनदहाड़े पुलिस चौकी के बगल में हत्याकांड की घटना से बाजार के व्यापारियों सहित पूरा इलाका कॉप उठा है । हर कोई खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:शिव भक्तों ने विधि विधान से किया रुद्राभिषेक

Tue Aug 10 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी हसेरन शिव भक्तों ने विधि विधान से किया रुद्राभिषेक कस्बा हसेरन मे शिव मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया l शिव भक्तों ने विधि विधान पूजा अर्चना की l सावन माह तृतीय सोमवार को शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कराया गया […]

You May Like

Breaking News

advertisement