ज्योतिष एवं द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर परमपूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के निधन पर जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने किया शोक व्यक्त एवं दी श्रद्धांजलि

ज्योतिष एवं द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर परमपूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के निधन पर जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने किया शोक व्यक्त एवं दी श्रद्धांजलि।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 11 सितम्बर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि सनातन संस्कृति एवं भारतीय जीवनमूल्यों के संरक्षणार्थ अहर्निश प्रयत्नशील, धर्म-अध्यात्म एवं भगवद शक्ति का उपदेश प्रदान कर भारतीय जनमानस के श्रेष्ठ मार्गदर्शक एवं स्वानामधन्य पुण्यश्लोक ज्योतिष एवं द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर परमपूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के गोलोकगमन से सनातन धर्म की बड़ी एवं अपूरणीय क्षति हुई है। ब्रह्मचारी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि परमपूज्य शंकराचार्य जी महाराज स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भी रहे हैं, उन्होंने अपनी तप:साधना से, सेवा तथा लोककल्याणकारी कार्यों के माध्यम से समाज को एक नयी चेतना प्रदान की है। वे भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं तथा भारत साधु समाज के माध्यम से भारत के समस्त साधु सम्प्रदायों को एकत्रित कर राष्ट्र एवं समाज के उन्नयन के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं के प्रति भी प्रयत्नशील रहे। उनका यह संगठन आज भी उसी दिशा में कार्य कर रहा है। ब्रह्मचारी ने बताया कि पूज्य महाराजश्री का मेरे गुरुदेव देवेन्द्रस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज के समय से ही श्री जयराम विद्यापीठ, आश्रम एवं संस्थाओं के साथ अत्यन्त पुराना सम्बन्ध रहा है, मुझे भी उनका निरन्तर वात्सल्य एवं मंगलाभिसिञ्चित स्नेहाशीष प्राप्त होता रहा है, उनके द्वारा समय-समय पर प्राप्त मार्गदर्शन मेरे सन्त जीवन के लिए कल्याणमय पाथेय के रूप में सिद्ध हुआ है। मैं ब्रह्मलीन परमपूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज को श्री जयराम आश्रम परिवार व भारत साधु समाज की ओर से अपनी भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि समर्पित करता हूँ। भारत साधु समाज के सह-महामंत्री स्वामी चिन्मयानन्द जी महाराज, परमार्थ आश्रम हरिद्वार, संत महामंडल की अध्यक्षा महामंडेलश्वर 1008 स्वामी विद्यागिरि जी महाराज, षडदर्शन साधुसमाज के संरक्षक महंत बंशी पुरी जी महाराज, राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी राज राजेश्वर गिरि जी महाराज ने भी पूज्य महाराज श्री के श्रीचरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। पूज्य शंकराचार्य जी महाराज की परम्परा एवं विचारों का संरक्षण निरन्तर होता रहे, यही पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के प्रति सच्ची एवं सार्थक श्रद्धांजलि होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जो कांग्रेस अपने आप को नहीं जोड़ पाई है वह कांग्रेस भारत जोड़ने की कर रहीं कोशिश

Sun Sep 11 , 2022
ग्वालियर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बोले सिंधिया जो कांग्रेस अपने आप को नहीं जोड़ पाई है वह कांग्रेस भारत जोड़ने की कोशिश कर रही है जबकि इसके विपरीत मेरा मानना सिर्फ यही है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में दिल्ली में […]

You May Like

Breaking News

advertisement