Uncategorized
लोक नृत्य में राजकीय प्राथमिक पाठशाला सांवला से जेबीटी शिक्षक वीरेंद्र सिंह रहे जिले में प्रथम

कुरुक्षेत्र,प्रमोद कौशिक 29 जुलाई : जिला परियोजना अधिकारी संतोष चौहान ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापकों के लिए चलाए जा रहे सांस्कृतिक प्रोग्राम रंगोत्सव का केशव सदन मॉडल संस्कृति स्कूल थानेसर में बहुत ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें जिलेभर से आए अध्यापकों के बीच प्रतियोगिताए हुई। सभी ने इस कार्यक्रम का खूब आनंद लिया।
जिला परियोजना अधिकारी संतोष चौहान ने कहा कि लोक नृत्य में राजकीय प्राथमिक पाठशाला सांवला से जेबीटी शिक्षक वीरेंद्र सिंह ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिन्हें जिला परियोजना अधिकारी संतोष चौहान द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वीरेंद्र सिंह राज्य स्तर पर होने वाले शिक्षक प्रतियोगिता के रंगोत्सव कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।