जीयनपुर आज़मगढ़ : 25 हजार का ईनामिया वांछित अभियुक्त अवैध तमन्चा व कारतुस के साथ गिरफ्तार

थाना जीयनपुर
25 हजार का ईनामिया वांछित अभियुक्त अवैध तमन्चा व कारतुस के साथ गिरफ्तार
पूर्व की घटना का विवरण:-
दिनांक 27.10.2022 को राजेश कुमार मौर्या पुत्र स्व. दूधनाथ मौर्य निवासी बेल्सर जमीन बेल्सर थाना कोतवाली जीयनपुर जनपद आजमगढ तहरीर दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा दुकान के सटर का ताला तोड़ कर 10000/रू0नगद 20 Bluetooth, 50 headphone,100 data cable, 20 कीमती एन्ड्राइड मोबाईल जो रिपेयरिंग करके रखी थी व 12 छोटी मोबाईल 2 लैपटाप 16 फोल्डर, 02 आटो मोबाईल,LCD को चुरा लेने के सम्बन्ध मे थानास्थनीय पर मु0 अ0 सं0 650/2022 धारा- 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया व बाद विवेचना मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त विक्रम डोम पुत्र छोटकन डोम निवासी मुहल्ला खटीकटोला पानी टंकी के पास कस्बा दोहरीघाट थाना दोहरीघाट,जनपद-मऊ आदि 02 नफर का नाम प्रकाश मे आया जिसमें अभियुक्त विक्रम डोम उपरोक्त वांछित था।
अभियुक्त विक्रम डोम उपरोक्त को गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा 25000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण:-
आज दिनांक 01/01/2023 को पुरस्कार घोषित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबीर खास के सूचना के अधार पर पुरस्कार घोषित अपराधी व मु0 अ0 सं0 650/2022 धारा- 457/380 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विक्रम डोम पुत्र छोटकन डोम निवासी मुहल्ला खटीकटोला पानी टंकी के पास कस्बा दोहरीघाट थाना दोहरीघाट,जनपद-मऊ को केशवपुर पुलिया के पास से समय 7.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा .303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .303 बोर व एक हजार चार सौ पचास रूपया बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 01/2023 धारा- 3/7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग

  1. 01/2023 धारा- 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना जीयनपुर जनपद-आजमगढ़
    आपराधिक इतिहास
    विक्रम डोम पुत्र छोटकन डोम निवासी मुहल्ला खटीकटोला पानी टंकी के पास कस्बा दोहरीघाट थाना दोहरीघाट,जनपद-मऊ ।
    1 मु0अ0सं0 650/2022 धारा 457/380 भादवि थाना जीयनपुर , आजमगढ़
    2 मु0अ0सं0 74/2020 धारा 60 आबाकारी अधिनियम थाना दोहरीघाट, मऊ
    3 मु0अ0सं0 28/2020 धारा 60 आबाकारी अधिनियम, थाना दोहरीघाट, मऊ
    4 मु0अ0सं0 75/2020 धारा 60 आबाकारी अधिनियम थाना दोहरीघाट , मऊ
    5 मु0अ0सं0 01/2023 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना जीयनपुर आजमगढ़
    बरामदगी
    01 तमंचा .303 बोर
    01 जिन्दा कारतूस .303 बोर
    1450 रूपया नगद
    गिरफ्तार अभियुक्त:-
    विक्रम डोम पुत्र छोटकन डोम निवासी मुहल्ला खटीकटोला पानी टंकी के पास कस्बा दोहरीघाट थाना दोहरीघाट,जनपद-मऊ ।
    गिरफ्तारी करने वाली टीम:-
    प्र0नि0 यादवेन्द्र पाण्डेय थाना जीयनपुर, जनपद-आजमगढ़ ।
    उ.नि. शंकर कुमार यादव थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
    का0 शैलेन्द्र कुमार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
    का0 अवनीश यादव थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में महंत बंशीपुरी का अहम योगदान : परमहंस ज्ञानेश्वर

Sun Jan 1 , 2023
सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में महंत बंशीपुरी का अहम योगदान : परमहंस ज्ञानेश्वर। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 पिहोवा, 1 जनवरी मॉडल टाउन स्थित श्री दक्षिणा काली पीठ के संस्थापक व भारत साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष महंत बंशीपुरी का जन्मदिन नववर्ष के रूप में मनाया गया। […]

You May Like

advertisement