शिल्प अनुसंधान एवं विकास संस्थान तथा विश्वकर्मा एकीकरण अभियान सभा की संयुक्त बैठक संपन्न

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

शिल्प अनुसंधान एवं विकास संस्थान तथा विश्वकर्मा एकीकरण अभियान सभा की संयुक्त बैठक संपन्न।

आजमगढ़। 03 सितम्बर 2022 को शिल्प अनुसंधान एवं विकास संस्थान तथा विश्वकर्मा एकीकरण अभियान सभा आजमगढ़ की संयुक्त बैठक सिविल लाईन स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में 17 सितम्बर भगवान विश्वकर्मा पूजा की तैयारी को लेकर सभी लोगो ने अपने-अपने सुझाव दिये। शिल्प अनुसंधान एवं विकास संस्थान लखनऊ के अध्यक्ष डा० राजेश विश्वकर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि 17 सितम्बर को कन्या संक्रान्ति दिवस के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा प्रत्येक वर्ग के लोग बड़ी धूम धाम से मनाते है। उक्त दिवस को भगवान विश्वकर्मा अवतरित होकर सम्पूर्ण जगत को शिल्प एवं विज्ञान से अवगत कराया इसलिए उन्हें विज्ञान का देवता भी कहा जाता है। इसी दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस भी है। इस बार संस्थान उ०प्र० के प्रत्येक जनपद में समितियो के सहयोग से भगवान विश्वकर्मा की पूजा भव्य रूप से मनाने की योजना है हम आप सभी से अपील करते है कि आप लोग अभी से तैयारी में लग जाइये। बैठक में मण्डल प्रभारी बेचू विश्वकर्मा ने कहा कि आजमगढ़ मण्डल के प्रत्येक विश्वकर्मा मन्दिर व अनेको बाजारो कस्बो व मुख्यालयों पर भव्य रूप से मनाने के लिए जगह-जगह तैयारी की जा रही है पातंजलि योग के जिला प्रशिक्षक डा० विकेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि 17 सितम्बर के दिन अनेक जगहो पर झांकी व जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है। सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मीडिया प्रभारी मोनू विश्वकर्मा को स्वागत संयोजक बनाया गया है। बैठक की अध्यक्षता दिवानी न्यायालय के अधिवक्ता शशिकान्त विश्वकर्मा व संचालन युवा जिलाध्यक्ष रजनीश विश्वकर्मा ने किया। बैठक में अमरनाथ शर्मा (गुरूजी), रामपलट विश्वकर्मा, रामलगन विश्वकर्मा, अवधेश विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, राधेश्याम मौर्य, राजकुमार विश्वकर्मा, अशोक निषाद, रामबचन विश्वकर्मा, भन्टू यादव आदि लोग उपस्थित रहें ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: एसपी के आदेश को ठेंगा, ट्रांसफर होने के बावजूद पुराने कार्यस्थल पर ही जमे हुए हैं पुलिसकर्मी

Sun Sep 4 , 2022
एसपी के आदेश को ठेंगा, ट्रांसफर होने के बावजूद पुराने कार्यस्थल पर ही जमे हुए हैं पुलिसकर्मी आलापुर(अंबेडकर नगर)/अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारियों का स्थानांतरण अन्य थाना चौकियों में किया गया था। इसके बाद भी कई पुलिसकर्मी पुराने स्थान पर ही बने हुए हैं। इसके […]

You May Like

Breaking News

advertisement