मध्य प्रदेश //रीवा दिनांक आबकारी की*वृत्त-सिरमौर में संयुक्त कार्यवाही

मध्य प्रदेश //रीवा दिनांक आबकारी की*वृत्त-सिरमौर में संयुक्त कार्यवाही

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

कोरोना कर्फ्यू के कारण लगे लॉक डाउन के दौरान अवैध मदिरा आसवन के विरुद्ध कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी,उपायुक्त आबकारी राघवेंद्र उपाध्याय, सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी के निर्देशों के अनुक्रम में आबकारी विभाग रीवा के बल द्वारा वृत्त-सिरमौर मे कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान ग्राम – रंगौली बोधहा टोला में श्रीनिवास साकेत के रिहायशी मकान से 20 लीटर महुआ शराब एवं 500 किग्रा महुआ लाहन, विकास साकेत के मकान से 15 लीटर महुआ शराब एवं 300 किग्रा महुआ लाहन, मीरा साकेत के मकान से 100 किग्रा महुआ लाहन, सुनीता जैसवाल के मकान से 100 किग्रा महुआ लाहन, कामता रावत के मकान से 150 किग्रा महुआ लाहन, संजय रावत के मकान से 60 किग्रा लाहन, रामबहोर कोल के मकान से 100 किग्रा लाहन एवं सुनीता प्रजापति के मकान से 40 किग्रा लाहन।
ग्राम-गेरूआर में पुष्पराज सिंह के मकान से उत्तर प्रदेश की ‘मस्ती’ नामक देशी मदिरा 50 पाव।
ग्राम-गहिलवार में पुष्पा जैसवाल के मकान से 100 किग्रा महुआ लाहन।
सेमरिया में राजकुमारी के मकान से उत्तर प्रदेश की मेकडोवेल्स नम्बर1 व्हिस्की के 20 पाव बरामद कर म०प्र० आबकारी अधिनियम 1915 की धारा -34(1) क एवं च के तहत प्रकरण कायम किये गये।

आज की कार्यवाही में कुल 11 प्रकरणों में 50 पाव देशी शराब, 20 पाव विदेशी शराब, 35 लीटर महुआ की कच्ची शराब,  एवं 1350 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ।

सम्मिलित स्टाफ
ए डी ई ओ:- लोकेश सिंह ठाकुर।
शबनम बेगम-वृत्त प्रभारी सिरमौर ,
अभिषेक त्रिपाठी प्रभारी रीवा ब,
मनोज कुमार बेलवंशी- प्रभारी मउगंज,
आशीष शुक्ला प्रभारी चाकघाट।
मुख्य आरक्षक:-
ब्रज किशोर वर्मा,वीरेंद्र सिंह परिहार
आरक्षक
महेंद्र प्रताप सिंह गहरवार,सरोज शुक्ला , उमाकांत तिवारी, अशोक श्रीवास्तव एवं प्रदीप सिंह चौहान।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा जिले के लिए खुशखबरी, कोरोना पॉजिटिविटी रेट हुआ 3.23 प्रतिशत

Tue May 25 , 2021
ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 रीवा (Rewa) : कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगभग लगाम लग गई है। लगातार लॉकडाउन तथा अन्य प्रयासों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट आयी है। जिले में पिछले 10 दिनों से संक्रमित रोगियों की तुलना में स्वस्थ रोगियों की […]

You May Like

Breaking News

advertisement