कन्नौज: परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए संयुक्त रुप से डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण

कन्नौज
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए संयुक्त रुप से डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण
✍️ जिला ब्यूरो रिपोर्ट कन्नौज
      बोर्ड परीक्षायें नकलविहीन सुनिश्चित की जाये। पेपर प्राप्त करने से पूर्व सील की आवश्यक रूप से जांच करें। लापरवाही किसी भी दशा में छम्य नहीं होगी।
आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक, श्री प्रशांत वर्मा के साथ संयुक्त रूप से जनपद में संचालित बोर्ड परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों को केंद्रों पर रखे जाने एवं सीलिंग प्रक्रिया एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था एंव बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होनें स्व0 श्री बांकेलाल इण्टर कालेज, नथापुरवा, कन्नौज, आर0बी0एस0 इण्टर कालेज, गांगेमऊ, कन्नौज, चौधरी कृपाल सिंह इण्टर कालेज, बिरौली तालग्राम, जागृति पब्लिक स्कूल, तालग्राम, श्री राधेश्याम इण्टर कालेज, उमरपुर, तालग्राम, बटेश्वर दयाल जनता इण्टर कालेज एवं हीरालाल वी0एन0 इण्टर कालेज, छिबरामऊ का निरीक्षण किया, जिसमें समस्त व्यवस्थाएं सही पायी गयी एवं सभी स्थानों पर प्रश्नपत्रों को पूर्ण सीसी टीवी निगरानी व डबल लॉक में रखी पायीं गयीं, जिसमें एक लॉक की चाभी केंद्र व्यवस्थापक के पास एवं द्वितीय चाभी ब्रह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास थी। डबल लॉक में बंद सील प्रश्न पत्रों की जांच की गई, जो सही पाए गए।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों में लगे सीसीटीवी, वाइस रिकार्डर, राउटर आदि के संबंध में जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि सीसीटीवी रिकार्डिंग हर हाल में सुरक्षित रखी जाये, जिसके उपरान्त उक्त रिकार्डिंंग को डीवीडी के माध्यम से सुरक्षित कर लिया जाये एंव यह भी सुनिश्चित किया जाये।
निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, संबंधित केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: नवरात्रि का त्योहार सभी क्षेत्रों में आपसी सौहार्द व मेल मिलाप से मनाया जाए-जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र

Sat Apr 2 , 2022
कन्नौजनवरात्रि का त्योहार सभी क्षेत्रों में आपसी सौहार्द व मेल मिलाप से मनाया जाए-जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र ✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीआज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से कल से प्रारंभ होने वाले चैत्र नवरात्रि के प्रारंभ होने से […]

You May Like

Breaking News

advertisement