लखीमपुर:लखीमपुर खीरी नीमगांव थाने में पहुंचे पत्रकार श्याम सिंह अपना परिचय देने पर हुए आग बबूला दरोगा साहब

लखीमपुर खीरी नीमगांव थाने में पहुंचे पत्रकार श्याम सिंह अपना परिचय देने पर हुए आग बबूला दरोगा साहब

लखीमपुर की खबर
खीरी/ दीपक श्रीवास्तव
कोतवाली नीमगांव में तैनात दरोगा कमल किशोर पत्रकार शब्द से करते हैं इर्ष्या इसीलिए पत्रकारों के साथ अभद्र अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं तो मान लीजिए आम आदमी से किस तरह का इन महाशय का बर्ताव रहता होगा आम जनता कैसे पहुंचे गी अपनी समस्या के समाधान के लिए जब पत्रकार अपना परिचय बताया तो कुर्सी छोड़ के खड़े होकर मैदान की trf जा खड़े हुए इससे भी पहले कई बार सुर्खियों आ चुकी है फिर भी दरोगा कमल किशोर के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है नीमगांव थाने की स्थिति बहुत ही बिगड़ी हुई है पुलिस का एक पत्रकार के साथ बर्ताव अपने आप में एक प्रश्न खड़ा करता है यानी कि पत्रकार शब्द सुनकर ही कुर्सी छोड़कर चले गए इस तरह की पुलिसिया कार्यशैली आए दिन सामने आती है लेकिन इन महाशय को पत्रकार शब्द से कुछ ज्यादा ही नफरत सी हो गई है ये न जनता की सुनते है नही किसी पत्रकार की अपनी वर्दी का गलत इस्तमाल करते है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:पहलवानों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर उन्हें याद कर दी श्रद्धांजलि

Thu Dec 9 , 2021
पहलवानों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर उन्हें याद कर दी श्रद्धांजलि ✒️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज । हमारे जनपद का मशहूर क्षेमकली अखाड़ा पूरे भारतवर्ष में विख्यात है ।स्वर्गीय मदन पहलवान गुरु ने पूरी उम्र पहलवानों को तैयार किया। सभी पहलवान स्वर्गीय मदन पहलवान का सम्मान करते हैं। […]

You May Like

advertisement