यूपी में पत्रकारों व उनके परिजनों को लगेगी मुफ्त में वैक्सीन पत्रकार की मृत्यु पर 5 लाख देगी योगी सरकार

यूपी में पत्रकारों व उनके परिजनों को लगेगी मुफ्त में वैक्सीन पत्रकार की मृत्यु पर 5 लाख देगी योगी सरकार

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ यूपी के योगी सरकार की ओर से कोरोना खिलाफ लड़ाई में मंगलवार को बड़ा फैसला लिया गया । इसके तहत यूपी में पत्रकारों और उनके परिवार के लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन । पत्रकारों के लिए अलग बनाए जाएंगे वैक्सीनेशन सेंटर। पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर लगेगी वैक्सीन। मीडिया दफ्तरों में भी लगेगी कोरोना वैक्सीन। पत्रकार और उनके परिजनों को फ्री में लगेगी वैक्सीन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए है कि पत्रकारों के लिए अलग से वैक्सी नेशन सेंटर बनाए जाएं, और प्राथमिकता के आधार पर उनका वैक्सीनेशन किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि सभी पत्रकारों को वैक्सीन लग जाए, इसे सुनिश्चित कराए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की जरुरत हो तो मीडिया दफ्तरों मैं भी जा कर कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान चलाएं। पत्रकारों के परिवार में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। बता दे कि कोरोना की लड़ाई में फ्रंट वारियर का जिम्मा संभालने वाले उत्तर प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा के लिए यू पी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है प्रदेश में समाचार पत्रों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही वेव पोर्टल में काम करने वाले और स्वतंत्र पत्रकारों की बड़ी संख्या है मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर आला अधिकारियों ने प्राथमिकता के आधार पर पत्रकारों का वैक्सीनेशन करने और अलग से वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने के काम को तेज गति से शुरु कर दिया है पत्रकार की मृत्यु 5 लाख देगी योगी सरकार अब पत्रकारों की मदद के लिए केंद्र की कल्याण योजना का लाभ देने जा रही है अब इस योजना का लाभ गैर मांयता प्राप्त पत्रकार और स्वतंत्र पत्रकार भी उठा सकेंगे योजना की पात्रता के लिए भारत सरकार या किसी राज्य वाह केंद्र शासित प्रदेश की सरकार से मानयता प्राप्त होना चाहिए अगर मानता प्राप्त नहीं है और वह प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रानिक मीडिया या वेव आधारित सेवा में पिछले 5 वर्षों से जुड़े हैं तो भी वे इस योजना के लाभ के दायरे में आएंगे। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया की पत्रकार की मृत्यु होने पर उनके आश्रितो को 5 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है स्थाई दिव्यागता के मामले में पत्रकार को 5 लाख रुपए कैंसर, रिनल फेल्योर, बाईपास ओपन हार्ट सर्जरी,एंजियोप्लास्टी, ब्रेन हेमरेज और लकवा ग्रस्त होने जैसी गंभीर बीमारी की दशा में 3 लाख और किसी गंभीर दुर्घटना के कारण उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर 2 लाख रुपए देने का प्रावधान है। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाताl विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਪੱਤਰਕਾਰਾਂ ਦਾ ਸਰਕਾਰੀ ਖਰਚੇ ਤੇ ਹੋਵੇ ਇੱਕ ਕਰੋੜ ਦਾ ਬੀਮਾ- ਆਪ ਆਗੂ

Fri May 7 , 2021
ਪੱਤਰਕਾਰਾਂ ਦਾ ਸਰਕਾਰੀ ਖਰਚੇ ਤੇ ਹੋਵੇ ਇੱਕ ਕਰੋੜ ਦਾ ਬੀਮਾ- ਆਪ ਆਗੂ ਲੋਕਤੰਤਰ ਦੇ ਚੋਥੇ ਥੰਮ ਨੂੰ ਮਿਲੇ ਅਜ਼ਾਦ ਵਾਤਾਵਰਨ ਪਰਿਵਾਰ ਨੂੰ ਮਿਲੇ ਨਿੱਜੀ ਤੇ ਸਰਕਾਰੀ ਹਸਪਤਾਲਾਂ ਵਿੱਚ ਮੁਫ਼ਤ ਇਲਾਜ। 07 ਮਈ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:- ਮੀਡੀਆ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਲੋਕਤੰਤਰ ਦਾ ਚੋਥਾ ਥੰਮ ਹੈ ਅਤੇ ਪੱਤਰਕਾਰਿਤਾ ਲਈ ਅਜ਼ਾਦ […]

You May Like

advertisement