दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : स्थानीय झिड़ी धाम आश्रम में, कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव 14 नवंबर को श्रधेय सतगुरु रामनाथ अरोड़ा जी के सानिध्य मे 4 बजे हवन के साथ, पवन जोत, प्राज्लवन हुई जिसमें ब्राह्मणों ने सारे रीति रिवाज के साथ पूजन कराया, भजन हुआ “आ गए बाबा जी तेरे नाम के पुजारी ” पूजा रसम पंडित भुवन चंद, व पंडित राम द्वारा हुआ। किशन कपूर ने भजन गया “ज्योति जागती है सच्चे दरबार की देख लो यकीन कर के ” ज्योति जगाने के बाद सरोवर की सभी भक्तों ने परिक्रमण की, सभी नाचते हुए गा रहे थे जय माता की बोल भक्तों जय माता की बोल सरोवर की फेरी के बाद पंजाबी महासभा की महिला इकाई वह बांके बिहारी की महिला इकाई का भजन संकीर्तन हुआ उसके पश्चात दिल्ली से आई भजन गायिका श्रीमती अनीता सागर ने देर रात तक भाइयों की प्रस्तुति दी, उसके पश्चात मंडल के पुराने वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान समारोह हुआ 20 लोगों का भी सम्मान किया गया श्री वैष्णों देवी बुआ दाती संकीर्तन मण्डल के भजन गायक जगदीश भाटिया, प्रेम भाटिया, बंटू साहनी, सचिन सेठी, विनीत अरोड़ा, गुंजन मेहरोत्रा ट्विंकल बजाज देवेंद्र दुआ ,जगमोहन अरोड़ा, हरीश सिद्वानी संजय डग रहे।