प्रखंड रिपोर्टर-विक्रम कुमार
कसबा की बेटी ज्योति रानी ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 64वीं परीक्षा में सफलता हांसिल कर परचम लहराया है । कसबा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 के महावीर चौक निवासी ज्योति रानी के पिता
राम चन्द्र राम जो रुपौली अंचल के आंचल निरीक्षक है तथा माता राजकुमारी देवी गृहणी है । ज्योति रानी ने अपने सफलता के श्रेय अपनी मेहनत माता-पिता के आशीर्वाद तथा अपने गुरु प्रमोद कुमार को दिया है । ज्योति रानी ने बताया कि पहले ही प्रयास में उन्हें सफलता मिली है । उन्हें 2324 रैंक प्राप्त हुआ है तथा सप्लाई इंस्पेक्टर का पद मिला है । ज्योति रानी ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य यूपीएससी परीक्षा में सफलता हांसिल करना है ।ज्योति रानी 10वीं की परीक्षा के डी गर्ल्स हाई स्कूल से, इंटर साइंस की परीक्षा एमएल आर्य कॉलेज कसबा से तथा पूर्णियाँ कॉलेज पूर्णियाँ से बीसीए की परीक्षा पास की है । ज्योति रानी की सफलता पर सीता देवी, कु्लानंद ठाकुर ,भाजपा नेता मनोज कुमार मोदी, युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन यादव, वैश्यमहासभा के जिलाध्यक्ष बमबम साह, भाजपा नेता संजय मिर्धा, उपप्रमुख इरफान आलम मुकेश कुमार मुकुल ने बधाई दी है ।