का लईका का जवान, का बुढ़वा का सियान, सब म दिखत हावय छत्तीसगढ़िया खेल के दिवानगी


का लईका का जवान, का बुढ़वा का सियान, सब म दिखत हावय छत्तीसगढ़िया खेल के दिवानगी
नगर स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का हुआ षुभारंभ
जांजगीर-चांपा 27 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री भूपेष बघेल की विषेश पहल पर प्रदेष की छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करने तथा छ.ग. के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने और उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा खेल भावना का विकास करने के उद्देष्य से षुरू किये गये खेल महोत्सव अंतर्गत आज छ.ग. के पहले त्यौहार हरेली से प्रदेष के पारंपरिक खेलों का महाकुंभ छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आगाज नगर में हर्शोल्लास के साथ हुआ। 26 जुलाई से 31 जुलाई तक होने वाले जोन (नगर) स्तरीय इस खेल प्रतियोगिता अंतर्गत विभिन्न वार्डो के निर्धारित 3 आयु वर्ग के चयनित खिलाड़ियों की उपस्थिति में हाई स्कूल मैदान में नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल के मुख्य आतिथ्य वरिश्ठ इंका नेता देवेष सिंह, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक सिद्धिकी, महामंत्री षिषिर द्विवेदी, सभापति रामविलास राठौर एवं नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष अजीत सिंह राणा, मीडिया प्रभारी परमेष्वर निर्मले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदन षर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। ओलम्पिक खेल के लिये नगर पालिका द्वारा नियुक्त संरक्षक वरिश्ठ पार्शद एवं सभापति विवेक सिसोदिया ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक को लेकर नगर के लोगों में काॅफी उत्साह देखा जा रहा है। 6 स्तरों, 3 आयु वर्ग में होने वाली इस प्रतियोगिता में छ.ग. की 16 पारंपरिक खेलों को षामिल किया गया है। खेलबो-जितबो, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के उद्देष्य को लेकर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। श्री सिसोदिया ने आगे बताया कि इन खेलों में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा से सकेंगे। प्रतियोगिता में दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारंपरिक खेलों को षामिल किया गया है। इस बार के ओलम्पिक में एकल श्रेणी में रस्सी कूद एवं कुष्ती को भी जोड़ा गया है। नगर स्तरीय खेलों में प्रथम आने वाले खिलाड़ी को 1000 रू., द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 750 रू, तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 500 रू. की पुरस्कार राषि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेंगे। उद्घाटन अवसर पर प्रमुख रूप से राजीव युवा मितान क्लब के राजेष राठौर, राजा सिद्धिकी, मयंक थवाईत, मितेष भोलू यादव, राजा खान, व्यायाम षिक्षक राजकुमार सिंह, षालिनी कष्यप, श्रीमती खाखा मैडम, नगर पालिका कर्मचारी, लालू बैस, बबलू राठौर, दुश्यंत राठौर, गोपी, बृजेष राठौर सहित सुषील साहू, राहुल बजाज, भानू राठौर, संस्कार राठौर, एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वृक्षमाला नदी तट संरक्षण अभियान से लीलागर नदी किनारे लगाए गए पौधे

Thu Jul 27 , 2023
जांजगीर-चांपा 27 जुलाई 2023/ वृक्षमाला नदीतट संरक्षण अभियान के तहत जिले की अकलतरा विकासखण्ड की सोनादुला ग्राम पंचायत से बहने वाली लीलागर नदी के किनारे वृक्षारोपण किया गया है। यह वृक्षारोपण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना व वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को क्रियान्वयन एजेंसी बनाते हुए अभिसरण […]

You May Like

Breaking News

advertisement