कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा मनाया गया डाउन सिंड्रोम दिवस

कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा मनाया गया डाउन सिंड्रोम दिवस अतरौलिया आजमगढ़ कैलाशी महिला विकास समिति ध्यानीपुर, लोहरा आजमगढ़ के द्वारा संचालित आवासीय दिव्यांग विद्यालय ध्यानीपुर में आज रविवार को विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया गया । इस डाउन सिंड्रोम दिवस पर मानसिक दिव्यांग बच्चों द्वारा एक रैली का भी आयोजन किया गया तत्पश्चात मानसिक दिव्यांग बच्चों ने विद्यालय में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसकी लोगों ने काफी सराहना की । इस अवसर पर विद्यालय के संचालक योगेंद्र ने बताया की मानव जाति की उत्पत्ति के लिए 46 गुणसूत्र की आवश्यकता होती है और जब 47 गुणसूत्र किसी कारण से संपर्क में आ जाते हैं तो होने वाली संतान डाउन सिंड्रोम हो जाती है और इनको दिव्यांगता की श्रेणी में रखा जाता है। ऐसे लोगों के लिए भी सरकार द्वारा सभी प्रकार की योजनाएं व सुविधाएं मिलती रहती है इसलिए आसपास के लोगों को इसके बारे में अधिक से अधिक बताएं जिससे ऐसे लोगों को सरकारी सुविधा प्राप्त हो सके जिससे वह सरकारी सुविधाओं से वंचित न रह पाए। इस मौके पर सुनीता, विजयमणि, सुमित, प्रियंका ,गंगाराम ,विनीता ,नीलेश ,लीलावती ,नीलम आदि लोग उपस्थित रहे।। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज़ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विकलांग नाबालिग की पोखरे में डूबने से हुई मौत ।

Sun Mar 21 , 2021
विकलांग नाबालिग की पोखरे में डूबने से हुई मौत ।बता दें कि रविवार कि सुबह लगभग 10 बजे के करीब अतरौलिया थाना क्षेत्र के कनैला देवरापट्टी निवासी फूलचंद प्रजापति का 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र अंकित प्रजापति मकरहा स्थित तपसी बाबा की कुटिया स्थित पोखरे पर खेलने गया था ।खेलते समय […]

You May Like

advertisement