108 शक्तिपीठों मे से एक कामाक्षी देवी

108 शक्तिपीठों मे से एक कामाक्षी देवी
दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
कामाक्षी देवी मंदिर पृथ्वी पर शक्तिपीठों 108 मे से एक है कामाक्षी देवी मंदिर पंजाब प्रदेश के दसूहा वन क्षेत्र के शिवालिक पहाड़ियों की गोद मे स्थित है कामाक्षी देवी मंदिर परिसर में भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर है जहां युधिष्ठिर ने विराट नगरी जाने से पहले तपस्या की थी मंदिर के बाई और एक पवित्र सरोवर है कामाक्षी देवी मंदिर को आजकल कमाही देवी के नाम से भी जाना जाता है
प्राचीन कथाओं के अनुसार जब पांडव आगस्वयास के दौरान कंडी क्षेत्र इलाके मे प्रवेश कर रहे थे तो ब्यास नदी का बहाव बहुत तेज था और पांडव नदी पार नहीं कर पा रहे थे पांडवों ने मदद के लिए हडिम्बा देवी का आह्वान किया
पांडवों के अनुरोध पर जब मां हडिम्बा देवी प्रकट हुई तो मां ने पहाड़ी क्षेत्र की चोटी पर अपने चरण रखें मां हडिम्बा देवी ने अपनी आंखें खोली और अपनी दृष्टि के सामने आने वाली हर चीज को भस्म कर दिया कंडी क्षेत्र को मां हडिम्बा देवी का श्राप प्राप्त है
जब पांडव वन में भटक रहे थे उन्हें कहीं भी जल नहीं मिल रहा है था तब युधिष्ठिर ने भगवान शिव की आराधना की और जब शिव भगवान प्रकट हुए और उन्हें मां कामाक्षी देवी की आराधना करने का सुझाव दिया कामाक्षी देवी के चरणों में जल है युधिष्ठिर ने मां कामाक्षी देवी का आह्वान किया और पांडवों की प्यास बुझाने कामयाब हुए




