हरमन्दिर साहिब और राम मन्दिर में फर्क समझने वाला सच्चा सिख नहीं: कमल कोछड़

फिरोजपुर 14 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

श्री गुरू गोबिंद सिंह शत्रुनाशक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल कोछड़ ने खालिस्तानी समर्थक गुरपवंत ङ्क्षसह पन्नू पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पन्नू पंजाब में हिन्दू और सिखों में आपसी दरार डालना चाहता है। उन्होंने कहा कि पन्नू को पंजाब में बड़े स्तर पर हो रहा धर्म परिवर्तन नहीं दिख रहा, जबकि वह खुद को सच्चा सिख होने का दावा करता है। कोछड़ ने कहा कि पंजाब में हिन्दू व सिखों में नाखून व मांस का रिश्ता है, जिसे कोई भी ताकत अलग नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि पन्नू आयोध्या में बने राम मन्दिर पर हमला करने की गिद्दड धमकियां देता है, जबकि हरमन्दिर साहिब और राम मन्दिर में फर्क समझने वाला सच्चा सिख नहीं हो सकता है।
कोछड़ ने कहा कि अभी तक पंजाबी 1984 में हुए कत्लेआम को भूले नहीं है, ऊपर से पन्नू राज्य में देश विरोधी ताकतें पैदा करके माहौल को बिगाडऩा चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पन्नू एक विशेष धर्म के लोगो के हाथों की कठपुतली बना हुआ है, जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। कमल कोछड़ ने कहा कि श्री गुरू गोबिंद सिंह ने धर्म की खातिर अपना पूरे परिवार का बलिदान कर दिया था तो दूसरी तरफ कुछ लोग मामूली लालच में अपना धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के बाद जो लोग कनाड़ा में छिपे है, उन्हें यह बात समझ लेनी चाहिए कि हिन्दू किसी भी रूप में कमजोर नहीं है और कनाड़ा की आर्थिकता को मजबूत करने में भारतीयों का ही सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में भारत को विश्व के सामने एक बहुत बड़ी ताकत के रूप में उभारा है। कमल कोछड़ ने कहा कि कनाड़ा में हिन्दू मन्दिर पर हमला होने पर सीधे तौर पर वहां के प्रधानमंत्री ट्रूडो जिम्मेदार है और उन्हें चाहिए कि हिन्दू समाज पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई अमल में लानी चाहिए और भविष्य में ऐसी हरकत होने से रोकना चाहिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement