कनौज: अन्नदाता की आवाज भाकियू किसान हर समय साथमुआवजा न मिलने तक अनवरत जारी रहेगा धरना प्रदर्शन

कन्नौज

अन्नदाता की आवाज भाकियू किसान हर समय साथ
मुआवजा न मिलने तक अनवरत जारी रहेगा धरना प्रदर्शन

जिला चीफ ब्यूरो प्रशांत त्रिवेदी की रिपोर्ट

कन्नौज। बिना मुआवजा दिए भूमि अधिग्रहण किये जाने के खिलाफ चल रहे धरने के संबंध में आज तहसील सभागार छिबरामऊ में पीड़ित पक्ष व NHAI के अधिकारियों को आमने सामने बैठ कर वार्ता कर हल निकालने के लिए उपजिलाधिकारी छिबरामऊ ने आमंत्रित किया था । जिसमे पीड़ित पक्ष का समर्थन कर रहे भाकियू किसान के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला भी उपस्थित रहे । उपजिलाधिकारी के समक्ष हुई वार्ता में पीड़ित पक्ष ,किसान नेता राजा शुक्ला से NHAI के अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने कहा कि जब तक मुआवजा नही मिल जाता , तब तक हाइवे का काम बंद रहेगा और धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा । पीड़ित पक्ष की मांग है कि जब तक उन्हें उनकी जमीन का पूरा और जायज मुआवजा नही मिल जाता तब तक वह धरने से नही हटेंगे और न ही अपने घरों की एक भी ईंट हिलाने देंगे । NHAIके अधिकारियों ने मुआवजे में हो रही देरी का कारण उनके जमीन के अभिलेखों में त्रुटि पाए जाने का दिया। उन्होंने ने कहा कि पीड़ितों के बैनामा तो है लेकिन उन्होंने अभी तक दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूर्ण नही की जिस कारण खतौनी में अभी तक जमीन का जो मूल स्वामी है उसी का नाम दर्ज है। इस कारण असमंजस की स्तिथि बनी हुई है , इस पर जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को और NHAI को मिलकर कोई दूसरा विकल्प तलाश करना चाहिए। जिससे कि लोगो का नुकसान न हो और उनके जीवन को नरक बनाने की बजाय सुखी बनाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि पहले जमाने मे ज्यादातर बैनामे जो प्लाट के रूप में कराए जाते थे। उनमें गाटा संख्या नही पड़ती थी और न ही लोग दाखिल खारिज कराते थे और न ही अभी तक प्रशासन ने जरूरी समझा की ग्रामीणों को बताए कि ये दाखिल खारिज कराना जरूरी है या नही। पीड़ित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसी भी व्यक्ति का अहित नही होने दिया जाएगा। जितना जिसको मुआवजा का प्रावधान है उसी तरह से मिलेगा। उच्च अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का निराकरण कराया जाएगा । इस मौके पर सभागार में भाकियू किसान के जिलासंरक्षक राम प्रधान, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक पाठक, टीटू यादव , शिवम तिवारी , राघवेंद्र, धर्मा सैनी , सोनू गुप्ता, राजू गुप्ता, शिव प्रकाश , सोबरन सिंह, तेजसिंह, नरेंद्र शर्मा NHAI की ओर से आकाश ,राजेश। उपाध्याय, वैभव जैन, शुक्लाजी आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज: रक्तदान करें दूसरों को जीवन का उपहार दें: डॉ शक्ति वसु

Mon Jun 13 , 2022
कन्नौज रक्तदान करें दूसरों को जीवन का उपहार दें: डॉ शक्ति वसु गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग न करें रक्त दान प्रशान्त त्रिवेदी अवनीश कुमार तिवारी कन्नौज। रक्तदान जीवनदान है। इस बात का एहसास तब होता है। जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता […]

You May Like

Breaking News

advertisement