कनौज: रक्तदान करें दूसरों को जीवन का उपहार दें: डॉ शक्ति वसु

कन्नौज

रक्तदान करें दूसरों को जीवन का उपहार दें: डॉ शक्ति वसु

गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग न करें रक्त दान

प्रशान्त त्रिवेदी अवनीश कुमार तिवारी

कन्नौज। रक्तदान जीवनदान है। इस बात का एहसास तब होता है। जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है।हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई लोगों की जिंदगी बचाता है।लोग अगर इस संबंध में जागरूक हो और स्वैच्छिक से रक्तदान करें, तो रक्तदान के अभाव में किसी को भी जीवन दान मिल सकता है।इसी उद्देश्य पूरे विश्व में 14 जून को हर साल विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मुख्य उद्देश है कि खून की कमी से किसी की जान ना जाए। जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डा.शक्ति वसु ने बताया कि रक्तदान महादान है। इसकी तुलना अन्य किसी दान से नहीं की जा सकती है। हमें जीवन में रक्तदान कर पुण्य का भागी बनना चाहिए। रक्त किसी भी कृत्रिम तरीके से नहीं बनाया जा सकता।यह केवल मानव शरीर में ही तैयार होता है। इसलिए हमें रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने में भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस मौके पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
रक्तदान से नहीं नुकसानदायक
डा.शक्ति वसु ने बताया कि लोग रक्त दान से इसलिए डरते हैं।क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे शरीर में कमज़ोरी हो जाएगी। जबकि ऐसा नहीं है। रक्तदान करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है। वजन कम करने से रक्तदान करने में मदद मिलती है। इसके अलावा रक्तदान से लिवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है।शरीर में ज्यादा आयरन की मात्रा लिवर पर दबाव डालती है। रक्तदान शरीर में ज्यादा आयरन की मात्रा को बैलेंस करता है। जिससे कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है।
चिकित्साधीक्षक ने बताया कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित जैसे कैंसर, डायबिटीज,एड्स,की.बी.व हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों से ग्रसित लोग रक्तदान न करें। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी विभांशु चतुर्वेदी ने बताया कि जिला अस्पताल में 300 यूनिट क्षमता का ब्लड बैंक है। जिसमें वर्तमान समय में 12 यूनिट खून ही बचा है। ऐसे में किसी मरीज को खून की जरूरत पड़ने पर समस्या आ सकती है। उन्होंने बताया कि जिले में अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक लगभग 1045 लोगों ने रक्तदान किया।इनमें किसी को भी कोई परेशानी नहीं हुई । 18 से 600वर्ष की उम्र का कोई भी व्यक्ति जिसका वजन 60 किलोग्राम से अधिक हो और हिमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से कम न हो वह रक्तदान कर सकता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज: नहर में डूबे युवक का 24 घंटे बाद मिला शब

Mon Jun 13 , 2022
कन्नौज नहर में डूबे युवक का 24 घंटे बाद मिला शब परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार अवनीश कुमार तिवारी कन्नौज। सौरिख दूसरे दिन रविवार को गोताखोरों की मदद से मिर्जापुर के पास युवक का शव झाल में फसा मिला । शब बाहर निकलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच […]

You May Like

Breaking News

advertisement