कनौज: अगर गिरी मेरे शहर की एक भी ईंट तो आवाज तुम्हारे घर में भी आएगी – जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला

अगर गिरी मेरे शहर की एक भी ईंट तो आवाज तुम्हारे घर में भी आएगी – जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला
आज राजा शुक्ला का रौद्र रूप देखने को मिला, क्योंकि सौ-शैय्या में घटिया निर्माण कार्य हो रहा था, जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने आज संवाददाता से कहा कि-
भ्रष्टाचार करते हुए, अपनी जेब भरते हुए लोग ये नहीं सोचते कि हमारे द्वारा किये गए भ्रष्टाचार की वजह से किसी की जान पर भी बन सकती है, कोई पुल कहीं गिरता है, कोई बिल्डिंग इन सबका कारण कहीं न कहीं ठेकेदार द्वारा गलत सामग्री का उपयोग करने के कारण होता है, हमारे यहां भी यही होता है, बस कोई बच जाता है कोई पकड़ में आ जाता है, आज हमें खबर मिली कि सौ-शैय्या में हो रहे निर्माण कार्य में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है तब हमारे संगठन के कार्यकर्ता एवं समाजसेवी अस्पताल पहुँचे तो पाया कि निर्माण कार्य गुलाब खान एंड सन्स फर्म द्वारा किया जा रहा है जिसके ठेकेदार हनीफ द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, तत्काल मौके पर जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाया, अधिकारियों ने घटिया निर्माण कार्य के लिए नाराजगी जाहिर की और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । निर्माण कार्य में घटिया किस्म की ईंट, 3 सूत का सरिया,
एवं 8/1 का मसाला प्रयोग में लाया जा रहा था । पुनीत दुबे ने कहा कि अगर ठेकेदार को अपना घर बनाना होता तो इतना मजबूत बनाते कि पेंट की पपड़ी भी न उपटे और सरकारी अस्पताल ठेके पर इस प्रकार बना रहे हैं कि भले ही सुबह सुबह भवन धराशायी हो जाये कोई मतलब नहीं है, इसमें अस्पताल में मरीज इलाज करवाके ठीक होने आएंगे या भगवान ही मालिक है इस प्रकार के भवनों का, इस ठेकेदार को तो हमेशा के लिए ब्लैकलिस्ट में डाल देना चाहिये । इस दौरान भाकियू किसान जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला, प्रमुख समाज सेवी युवा नेता पुनीत दुबे, अनुराग त्रिपाठी, राजीव ठाकुर, नन्हें यादव, शिवअवतार गुप्ता, डॉ अभिषेक पाठक,गोरेलाल, शनि चतुर्वेदी, राघव यादव, आदि लोग उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: फैशन शो और ग्लैम ब्यूटी, पेजेंट बीस राज्यो के पोशाकों के पहनावे का कार्यक्रम हुआ संपन्न

Fri May 27 , 2022
फैशन शो और ग्लैम ब्यूटी, पेजेंट बीस राज्यो के पोशाकों के पहनावे का कार्यक्रम हुआ संपन्न। मिस आजमगढ़ मुस्कान आनंद और मिस ग्लैम संयोगिता तात्या रही। आजमगढ़। जनपद में फैशन शो और ग्लैम ब्यूटी, पेजेंट के तत्वाधान में बीस राज्यो के पोशाकों के पहनावे का कार्यक्रम सहर से सटे सिधारी […]

You May Like

advertisement