कनौज: मेरी चिट्ठी फोन से भी तेज करती है काम : असीम अरुण

मेरी चिट्ठी फोन से भी तेज करती है काम : असीम अरुण
✒️ वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश शर्मा जी की खास रिपोर्ट
✍️मंत्री ने जनता दरबार में सुनीं जनता की समस्याएं

कन्नौज । कलेक्ट्रेट स्थित कार्यलय में जनता दरबार के दौरान सदर विधायक एवं समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि उनके पास जो दरखास्त लेकर आता है, उसका निदान करना उनका धर्म है और वह अपने धर्म पर कार्य कर रहे हैं। मंत्री असीम अरुण ने 6 घंटे जनता दरबार के दौरान लोगों की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर जनता दरबार में मंत्री ने अंतिम व्यक्ति की शिकायत को भी सुना। कई मामलों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को उन्होंने लताड़ भी लगाई। वहीं विधायक एवं राज्यमंत्री असीम अरुण ने प्रार्थियों की शिकायतों को सुनते हुए कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि राज्यमंत्री असीम अरुण द्वारा शिकायत मार्क करने के बाद उस पर कार्रवाई न हो, उनकी लिखी चिट्ठी फोन से भी तेजी से काम करती है। जनता दरबार के दौरान कई फरियादियों ने विधायक एवं राज्यमंत्री असीम अरुण की कार्यशैली की प्रशंसा की और कहा कि विधायक असीम अरुण के दरबार से ही उन्हें न्याय और कार्रवाई की आस है। फरियादियों ने कहा कि विधायक एवं राज्यमंत्री द्वारा पूर्व में उनकी शिकायत पर जो कार्रवाई की गई उसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज: 61 मतों से अपने प्रतिद्वंदी को किया परास्त , कन्नौज जिले की एक बार फिर संभाली कमान , वने जिला अध्यक्ष मनीष दीक्षित

Mon May 23 , 2022
61 मतों से अपने प्रतिद्वंदी को किया परास्त , कन्नौज जिले की एक बार फिर संभाली कमान , वने जिला अध्यक्ष मनीष दीक्षित📞,कन्नौज। जनपद कन्नौज में पत्रकार सहायता एसोसिएशन का चुनाव मतदान संपन्न हुआ। जनपद के कलेक्ट्रेट में पत्रकार साथियों ने पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव को सफल […]

You May Like

advertisement