कनौज: प्राकृतिक खेती उत्तम स्वास्थ्य की चाबी- डॉ विनोद दोहरे

प्राकृतिक खेती उत्तम स्वास्थ्य की चाबी- डॉ विनोद दोहरे
कृषि विज्ञान केंद्र अनौगी में आयोजित दो दिवसीय प्रसार अधिकारी प्रशिक्षण के अवसर पर अध्यक्ष डॉ वी के कनौजिया ने कहा रसायन आधारित खेती जनजीवन पर बुरा असर डाल रही है। इस प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 12-13 जुलाई 22 को के वी के पर किया गया। इस कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए डॉ कनौजिया ने रसायन आधारित खेती से जनजीवन पर पड़ रहे बुरे प्रभाव को रेखांकित कर प्राकृतिक खेती पर सरकार की प्राथमिकता पर जोर दिया। इस प्रसार अधिकारी प्रशिक्षण के मुख्य मास्टर ट्रेनर सस्य वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार ने प्राकृतिक खेती में नीमास्त्र, अग्निआश्त्र, ब्रह्मास्त्र बनाने की विधि सिखाई। जिससे सफलतापूर्वक कीड़े फफूंद आदि का नियंत्रण किया जा सकता है। साथ ही डॉ कुमार ने बीजामृत, जीवनमृत, घनजीवामृत आदि के विस्तृत गुर सिखाए। कार्यक्रम के इस शिलशिले को आगे बढ़ाते हुए केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ अरविंद यादव ने प्राकृतिक खेती में मृदा स्वास्थ्य व पोषक तत्वों पर प्रकाश डाला। वहीं केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ अमर सिंह यादव ने उद्यानिक फसलों की प्राकृतिक खेती के गुर सिखाए। इस अवसर पर जनपद के भूमि संरक्षण अधिकारी श्री राम किशोर वर्मा ने बताया कि आगामी समय प्राकृतिक खेती का ही है। रसायन आधारित खेती का वक्त जा चुका है। इस अवसर पर जनपद कन्नौज के उप निदेशक कृषि सहित लगभग पूरा कृषि विभाग उपस्थित रहा। इस अवसर पर केंद्र की गृह वैज्ञानिक डॉ चंद्रकला यादव, गृह वैज्ञानिक डॉ पूनम सिंह, प्रसार वैज्ञानिक डॉ सुशील यादव, पशुपालन वैज्ञानिक डॉ चंद्रकेश राय, मौसम वैज्ञानिक श्री अमरेंद्र यादव सहित प्रक्षेत्र अधीक्षक श्री पी एस कटियार आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: चकबंदी की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Wed Jul 13 , 2022
चकबंदी की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन भू माफिया की मिलीभगत से काम कर रहा है चकबंदी विभाग कृपाशकरपाठक आजमगढ़ जहानागंज, चकबन्दी विभाग की समस्या के सम्बन्ध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। ज्ञापन में श्री कृपाशंकर पाठक ने कहा कि दिलीप कुमार के गाटा सं0-766 व […]

You May Like

Breaking News

advertisement