कनौज: न दिल बदला न दल पर टिके रहने का मिला फायदा

न दिल बदला न दल पर टिके रहने का मिला फायदा
✍️ वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश शर्मा जी की खास रिपोर्ट
बनवारी लाल दोहरे को विधान परिषद का टिकट

कन्नौज । कन्नौज सदर से भाजपा से लगातार तीन बार विधायक रहे बनवारी लाल दोहरे को आखिरकार पार्टी की वफादारी का इनाम हाई कमान ने दे दिया।
श्री दोहरे तीन बार चुनाव जीतने के बाद लगातार तीन चुनाव हारे थे और इस बार पार्टी ने उनके स्थान पर कानपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर पद से वी आर एस लेकर भाजपा में शामिल होने वाले असीम अरुण को कन्नौज सदर से प्रत्याशी बनाया तब कन्नौज में श्री दोहरे के समर्थकों के द्वारा काफी विरोध किया गया और यह विरोध की आवाजें पार्टी हाई कमान तक पहुंची। ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि श्री दोहरे पार्टी बदल लेंगे लेकिन तभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें दिल्ली बुलाया और उन्हें विधान परिषद में टिकट देने की बात कही। जिसपर दोहरे संतुष्ट हो गए और कन्नौज आकर उन्होंने असीम अरुण के साथ विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया।
चुनाव में असीम अरुण की जीत हुई और उन्हें प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री बना दिया गया। जिसके बाद से लोगों की निगाहें विधान परिषद चुनाव की ओर लगी थी और भाजपा हाई कमान ने बनवारी लाल दोहरे की वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए विधान परिषद का टिकट दे दिया। टिकट मिलने की जानकारी होते ही भाजपा नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। एमएलसी प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, सदर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री वंदेमातरम, भाजपा नेता अनुज गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन दीक्षित, भाजपा नेता कन्हैया दीक्षित व युवा भाजपा नेता विष्णु शुक्ला, दिनेश अग्निहोत्री, अनुज दुबे आदि ने हाई कमान के निर्णय का स्वागत करते हुए बधाई दी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: बस हादसे के बाद टूटी परिवहन विभाग की नींद, चारधाम यात्रा रुट पर ड्राइवरों के लिए बनी गाइडलाइंस,

Wed Jun 8 , 2022
देहरादून: उत्तरकाशी बस हादसे के बाद परिवहन विभाग की आखिरकार नींद टूट गई है। चारधाम यात्रा मार्ग पर चलने वाली बसों में बीमार और थके हुए ड्राइवर को वाहन चलानेकी अनुमति नहीं दी जाएगी। परिवहन मंत्री चंदनराम दास ने परिवहन विभाग को मोबाइल टीम गठित कर यात्रा मार्ग पर चलने वाले […]

You May Like

Breaking News

advertisement