कनौज: पुलिस ने जबरजस्ती कराया समझौता, नहीं सुनी पीड़ित परिवार की फरियाद

पुलिस ने जबरजस्ती कराया समझौता, नहीं सुनी पीड़ित परिवार की फरियाद

-✍️ दलित के घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट

✍️कन्नौज ब्यूरो
कन्नौज ।घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट जमकर मचाया उत्पात पीड़ित परिवार ने जब शोर मचाया तब आकर लोगों ने पीड़ित परिवार को बचाया जिसमें एक को मौके पर पकड़ लिया गया अन्य लोग मौके से भाग गए। पूरा मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद का है। जहां बीती रात गांव के दबंग लोग मुन्नू के घर में घुस गए और महिलाओं को अकेला देख बदतमीजी कर मारपीट करने लगे महिलाओं ने बचाओ बचाओ कि जब आवाज लगाई तब लोगों ने वहां पहुंचकर पीड़ित परिवार को बचाया घर में घुसे 1 लोग को पकड़ लिया गया जिसका नाम राहुल पुत्र हरिओम बाथम बताया गया बाकी दो-तीन लोग मौका देख कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। घर में कोई पुरुष ना होने के कारण दबंगों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया जिससे दलितों में काफी आक्रोश है वही पीड़ित परिवार के लोग देवास आए हुए हैं। जब इसकी शिकायत पीड़ित गुरसहायगंज थाना में करने पहुंची वहां पर पीड़ित के उपर समझौते का दबाव पुलिस द्वारा बनाया जाता है और मुकदमा ना लिखने की बात पुलिस कहती है। इतना ही नहीं पीड़ित दलित के घर की महिलाओं से जबरजस्ती समझौता पर अगुठा लगवा लिया गया । समझौता न करने पर पुलिस ने जेल भेजने की धमकी भी दी । यह जानकारी पीड़िता के पुत्र ने दी कि पुलिस उसकी बात सुनने के बजाय उल्टे उसे है जेल भेजने की धमकी दे रही है । आपको बता दे की उक्त लोग काफी दवग किस्म के है और इससे पहले भी इन लोगो पर मुकदमा दर्ज है। इन लोगो का आए दिन किसी न किसी से झगड़ा होता रहता है । पीड़ित के पुत्र भोला ने बताया कि बह और उसका परिवार बहुत डरा एवं भयभीत है । उसकी सुनवाई पुलिस भी नहीं कर रही इससे दबंगों के हौसले और बुलन्द हो रहे है । मंत्री के गृह जनपद में दलितों को नहीं मिल रहा न्याय ।पुलिस ने भी नहीं लिखा पीड़ितो का मुकदमा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज : हसेरन मे सिंचाई से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन ,तिर्वा रजवाह में पानी ना आने का आरोप , मूंगफली ,मक्का की खड़ी फसल सूखने की कगार पर

Fri May 27 , 2022
कन्नौज हसेरन मे सिंचाई से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन ,तिर्वा रजवाह में पानी ना आने का आरोप , मूंगफली ,मक्का की खड़ी फसल सूखने की कगार पर। अवनीश कुमार तिवारी हसेरन क्षेत्र मे इन दिनों मूंग , मूंगफली की फसलें सूखने की कगार पर है। किसान डीजल इंजन से […]

You May Like

Breaking News

advertisement