कान्हा का होया अवतार, बधाई सारे भगतां नै, भागवत कथा में सुनाया श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 29 अप्रैल : अमीन रोड स्थित पटियाला बैंक कॉलोनी के मनोकामना सिद्ध शिव मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग सुनाया गया। इस मौके पर वसुदेव-शिशु कृष्ण की झांकी दिखाई गई। मुख्य यजमान मंदिर के पुजारी उमेश पाठक, बृजेंद्रनाथ शर्मा,यशपाल गर्ग, विशेष गर्ग,देवेंद्र सिंगला,कृष्ण गोपाल, भूषण गर्ग और सुनील सिंगला ने भागवत पूजन करके कथावाचक आचार्य रमेश उनियाल को तिलक लगाया।प्रवचनों में कथावाचक ने कहा कि श्री मद भागवत कथा के आयोजन,श्रवण और सहयोग करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते है।भागवत का सरलार्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि जो सोए भाग जगाकर पाप को भगाए,वही भागवत है। श्री कृष्ण ने धरती के पाप नष्ट करने और गौवंश की रक्षा के लिए जन्म लिया।कथास्थल पर महिला श्रद्धालुओं द्वारा भव्य सजावट की गई।भागवत कथा के दौरान जय जय श्रीराधे का उद्घोष लगातार गूंजता रहा और गायकों द्वारा सुनाए गए भजन कान्हा का होया अवतार, बधाई सारे भगतां नै…पर श्रद्घालु झूम उठे।भागवत आरती में आचार्य द्वारिका प्रसाद मिश्र, कृष्ण कांत उनियाल, टीकम सूयाल, पण्डित श्रीराम पाठक, गोविंद पाठक, विनोद सिंगला, उमा शंकर,अजय गोयल,मुनेष प्रभाकर, महेंद्र कुमार खन्ना, नरेश भारद्वाज, रामस्वरुप, ईश्वर चंद जिन्दल,शुभम, राकेश, उद्देश्य पाठक, आदित्य,हेमंत,बबलू,जयंती देवी,सुदामा देवी, सुशीला देवी,सुषमा पाठक,प्रियंका सिंगला, सविता,किरण,ललिता, माया देवी, अलका, विमला,इन्दु शर्मा,राखी,सिम्मी,बबली और निर्मल सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:चेकिंग के दौरान अवैध गांजा के साथ एक गिरफ्तार

Fri Apr 29 , 2022
थाना सरायमीरचेकिंग के दौरान अवैध गांजा के साथ एक गिरफ्तारआज दिनांक 29/4/2022 को उ0नि0 श्री संजय सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ बस्ती नहर पुलिया के पास से समय करीब 11.30 बजे चेकिंक के दौरान एक अभियुक्त मो0 राशिद पुत्र अबूबकर निवासी मुहल्ला सुसहट्टी कस्बा व थाना सरायमीर जनपद […]

You May Like

advertisement