कन्नौज: प्रशासन का अवैध कब्जेदारो पर चला हंटर , जमीन कराई कब्जा मुक्त

प्रशासन का अवैध कब्जेदारो पर चला हंटर , जमीन कराई कब्जा मुक्त
✍️ कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदी
कन्नौज । प्रशासन ने जेसीबी चलवाकर भू-माफियाओं से सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाया है।ग्राम गांगेमऊ व ग्राम अलीनगर में करीब 2 करोड़ की जमीन को अधिकारियों ने बुलडोजर चलवा कर कब्जामुक्त करवा दिया।जमीन पर खड़ी फसल की जुताई करा दी गई। इस दौरान भारी फोर्स के साथ अधिकारी मौजूद रहे।उपजिलाधिकारी सदर पवन कुमार मीणा के साथ ग्राम गांगेमऊ व ग्राम अलीनगर में सार्वजनिक (सरकारी) संपत्ति/भूमि का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण दौरान सरकारी भूमि पर अवैध रूप से किए गए अधिक्रमण को हटवा कर कब्जा मुक्त कराया गया।इसके अतिरिक्त ग्राम गांगेमऊ की गाटा संख्या 684 व 685 जो कि अभिलेख में सरकारी सुरक्षित श्रेणी की भूमि है । जिसपर सुनील सिंह पुत्र श्याम बाबू निवासी गांगेमउ द्वारा बोई गई अवैध रूप से आलू की फसल को कब्जे में लेकर उसे ग्राम सभा के सुपुर्द किया गया।ग्राम अलीनगर की गाटा संख्या 471 व गाटा संख्या 391 व 393 जो की क्रमशः अभिलेखों में खेल मैदान व स्कूल फॉर्म के नाम दर्ज़ अभिलेख है पर कुलदीप सिंह पुत्र मानसिंह द्वारा किए गए अवैध कब्जे को खाली कराकर कब्जा मुक्त कराया गया । जो लगभग 5 बीघा भूमि जिसका बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपए है । निरीक्षण दौरान उपजिलाधिकारी सदर पवन कुमार मीणा,नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह एवम क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व लेखपाल तथा राजस्व टीम उपस्थित रही।उपजिलाधिकारी सदर द्वारा सभी राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि ग्रामवार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की सूचना तत्काल उपलब्ध कराकर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करे।प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध कब्जादारो में हड़कंप मचा हुआ है।प्रशासन की कार्रवाई से आम जनमानस में खुशी है और उन्होंने इस कार्रवाई की प्रशंसा की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस प्रशासन और आमजन के बीच बनाया जा रहा है सौहार्दपूर्ण वातावरण : सुरेंद्र सिंह भोरिया

Fri Dec 30 , 2022
पुलिस प्रशासन और आमजन के बीच बनाया जा रहा है सौहार्दपूर्ण वातावरण : सुरेंद्र सिंह भोरिया। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र : पुलिस अधीक्षक ने ली पीस कमेटी की बैठक, शांति कमेटी बनाने का मुख्य मकसद पुलिस और आमजन के बीच के फासले को दूर […]

You May Like

advertisement