कन्नौज: अन्नदाता की आवाज, भाकियू किसान हर समय साथ”भाकियू (किसान) की संगठन बैठक के दौरान गरजे जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला, किसान हित सर्वोपरि, मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

“अन्नदाता की आवाज, भाकियू किसान हर समय साथ”
भाकियू (किसान) की संगठन बैठक के दौरान गरजे जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला, किसान हित सर्वोपरि, मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
आज रामनवमी के शुभ अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (किसान) की संगठनात्मक बैठक सौरिख रोड छिबरामऊ स्थित भाकियू (किसान) कार्यालय पर आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ जिला संरक्षक श्री दिनेश प्रकाश मिश्रा जी ने की एवं कुशल संचालन प्रदेश प्रवक्ता डॉ रजनीश दुबे जी ने किया । आज की बैठक का प्रमुख उद्देश्य 14-04-2022 को जनपद मैनपुरी में राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. पवन ठाकुर जी की गरिमामयी उपस्थिति में होने वाली संगठन की जनपद कन्नौज एवं जनपद मैनपुरी की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के विषय पर चर्चा की गई । इस दौरान भाकियू (किसान) कन्नौज प्रभारी एड. अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि हम अपने क्षेत्र में पिछले इतने समय से लगातार किसान हित में कार्य कर रहे हैं, उसका फायदा भी नजर आ रहा है आज किसान पहले से ज्यादा खुद को मजबूत एवं अपने अधिकारों के लिए लड़ने वाला समझते हुए हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है, आज किसी की हिम्मत नहीं है कि किसान को परेशान करने की सोचे भी, हम किसान हित में बिना डरे हर सम्भव लड़ाई लड़ेंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने एक शेर के माध्यम से अपनी बात को प्रारंभ करते हुए कहा कि –
मरना ही मुक़द्दर है तो फिर लड़कर ही मरेंगे, खामोशी से मर जाना मुनासिब नहीं है….
आज मैं इस बैठक के माध्यम से शासन एवं प्रशासन से कहना चाहता हूँ कि किसान को न तो कमजोर समझा जाये और न ही किसी गरीब को बेबजह परेशान किया जाए, मैं एक किसान परिवार से हूँ किसान का दर्द मुझसे बेहतर कौन समझेगा, एसी वाले कमरों में बैठने वाले क्या जाने कि किसान कितनी मेहनत करता है, मैं और मेरे सभी पदाधिकारी किसान हित में लगातार तत्पर रहते हैं, किसी भी किसान के साथ किसी भी प्रकार की नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, हम सरकार से अनुरोध भी करेंगे और जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी करेंगे, लेकिन किसान हित को सर्वोपरि रखेंगे ।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला, जिलाप्रभारी एड. अनुराग त्रिपाठी, जिला संरक्षक दिनेश प्रकाश मिश्रा, रोहित दुबे, प्रदेश मंत्री आदित्य यादव, प्रदेश प्रवक्ता रजनीश दुबे, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक पाठक, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा सुमन शंखवार, जिला महासचिव आंनद तिवारी, जिला सचिव सनी चतुर्वेदी, तहसील कोषाध्यक्ष अनार सिंह पाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनमोल पाण्डेय, मीडिया प्रभारी नवीन दुबे, तहसील अध्यक्ष शांतनु यादव, जिला उपाध्यक्ष राशिद खान, युवा कार्यकर्ता जयंत तिवारी, शिवम तिवारी, त्रिलोक यादव, अभिषेक तिवारी, मोहसीन पठान, मिडईलाल वर्मा, मोहित कुमार आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:गाजे बाजे के साथ निकली राम नवमी पर राम जवारे की भव्य शोभायात्रा

Sun Apr 10 , 2022
गाजे बाजे के साथ निकली राम नवमी पर राम जवारे की भव्य शोभायात्रा रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच(जालौन)चैत्र मास शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाए जाने वाले रामनवमी पर्व पर दिन रविवार को चन्दकुआँ स्थित भूतेश्वर मंदिर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का […]

You May Like

advertisement