कन्नौज:अन्त्योदय परिवार को मिलेगी आयुष्मान कार्ड की सौगात

अन्त्योदय परिवार को मिलेगी आयुष्मान कार्ड की सौगात

लाभार्थियों को मिलेगी नि:शुल्क पांच लाख तक के उपचार की सुविधा

जिले में खाद्य एवं रसद विभाग में 28,811अंत्योदय कार्ड धारक पंजीकृत, इनमें करीब 75 हजार लाभार्थी शामिल
✍️
कन्नौज,
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का लाभ अंत्योदय कार्ड धारकों को भी मिलेगा। जिले में अंत्योदय आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है।जिले में 28,774 अंत्योदय कार्ड धारकों के लगभग 74,941 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.विनोद कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर आयुष्मान भारत योजना में अंत्योदय कार्ड धारकों को जोड़ा गया है। खाद्य एवं रसद विभाग में पंजीकृत सभी कार्ड धारकों के कार्ड बने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जिले में अभी तक 41 अंत्योदय आयुष्मान कार्ड बन भी चुके हैं।
आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डा.जे.पी.सलोनिया ने बताया कि आयुष्मान कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति देश में आयुष्मान भारत योजना में चुने गए सरकारी और निजी अस्पतालों में अपना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते है। यदि आप प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के पात्र सूची में शामिल हैं और आपने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है तो आप योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि सूची में शामिल प्रत्येक व्यक्ति व जिनके घर पर प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत पत्र पहुंचे हैं वह सभी व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवा कर अपने पास सुरक्षित रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर योजना का लाभ मिल सकता है। अन्यथा फ्री इलाज से वंचित होना पड़ सकता है।

इस तरह बनेगा आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सतेन्द्र कुमार ने बताया कि अंत्योदय कार्डधारक या जिनके पास प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री की ओर से आयुष्मान भारत योजना के पत्र आये हैं और अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है वह सभी पात्र लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य मित्र से व जनसेवा केंद्रों पर कार्ड बनवा सकते हैं । लाभार्थी को अपना व अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड व अंत्योदय कार्ड धारक लाभार्थी को राशनकार्ड एवं परिवार पहचान पत्र प्रति के साथ आवेदन करना होगा। यह कार्ड बनवाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 14555 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: 5 अक्टूबर को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

Sat Oct 2 , 2021
कन्नौज 5 अक्टूबर को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम कन्नौज । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी युवा कल्याण विभाग कन्नौज द्वारा एक दिवसीय जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 5 अक्टूबर 2021 को कराया जाना प्रस्तावित है । जिसमें निम्न विधाएं आयोजित होनी है । लोक नेतृत्व, लोकगीत, एकांकी […]

You May Like

advertisement