कन्नौज:काले झंडे के साथ बंजारा समाज ने चुनाव का किया बहिष्कार

काले झंडे के साथ बंजारा समाज ने चुनाव का किया बहिष्कार

कनौज .. – बंजारा समाज ने अपनी मांगे न पूरी होने पर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। सड़क पर जीवन यापन करने वाले बंजारा समाज ने मुख्य रूप से आरक्षण के मुद्दे को उठाया है। बंजारा समाज का कहना है की मांगे पूरी न होने तक सभी तरह के चुनाव का बहिष्कार जारी रहेगा।

  • कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कनकपुर डेरा गांव पूरे प्रदेश में बंजारा समाज की अगुवाई करता है। बंजारों के संगठन अखिल भारतीय बंजारा समाज का मुख्य कार्यालय भी यही स्थापित है। संगठन के अध्यक्ष राजवीर नायक का कहना है कि हम लंबे समय से अपने समाज की जातिगत गणना करने, आरक्षण देने व समाज की मुख्यधारा से जोड़े जाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन किसी सरकार या राजनीतिक संगठन ने हमारी कोई सुनवाई नही की। उन्होंने कहा कि इस बार पूरे समाज को एकजुट कर चुनाव बहिष्कार किया गया है। जब तक हमारी मांगे पूरी नही हो जाती यह बहिष्कार जारी रहेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:छोटे-छोटे बच्चों के हाथों कलम की जगह कबाड़

Thu Feb 3 , 2022
छोटे-छोटे बच्चों के हाथों कलम की जगह कबाड़✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️गरीबों का कोई पुरसाहाल नहीं है। कोरोना संक्रमण काल के बाद गरीबों के बच्चे कबाड़ बीनकर घर का खर्च चला रहे हैं। बिना मास्क और सफाई के यह बच्चे गलियों-कूचों में थैला लटकाए देखे जा सकते हैंजलालाबाद जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर जाने […]

You May Like

advertisement