कन्नौज :पक्षी विहार का तालाब बना रेगिस्तान, पक्षी बेहाल

इंदरगढ़ कन्नौज

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लाख बहोसी पक्षी विहार का तालाब सूखा पड़ा है l तालाब रेगिस्तान का दिखाई दे रहा है l पानी का नामोनिशान नहीं है l जगह जगह थोड़ा बहुत पानी भरा है l जनपद कन्नौज में लाख बहोसी पक्षी विहार का बहुत दूर-दूर तक नाम विख्यात है l यहां पर पर्यटक लोग विदेशी पक्षी देखने आते रहते हैं l कोरोना संक्रमण की वजह आवागमन अवरुद्ध चल रहा है l स्थानीय लोगों के सामने समस्या खड़ी है l जबकि तालाब बृहद क्षेत्र में फैला हुआ है l लाख बहोसी पक्षी विहार में पेयजल की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है l पक्षी बिन पानी सून दिखाई दे रहे हैं l अधिक गर्मी के चलते पक्षी भी पलायन कर चुके है l पक्षी विहार के कर्मचारी भी आराम फरमाते रहते हैं l जबकि उनकी जिम्मेदारी पक्षियों के रखरखाव की है l अधिकारी और कर्मचारी इस बात से अनजान बने हुए हैं l तालाब के काफी क्षेत्र में घास ही घास दिखाई दे रही है l लाख बहोसी पक्षी विहार को देखने विदेशी पर्यटक भी आवागमन करते हैं l कोरोना संक्रमण से पर्यटक पक्षी विहार नहीं आ पा रहे हैं l पक्षी विहार की हालत दयनीय हो चली है l तालाब में पानी ना होने से पक्षी बेहाल हो रहे हैं l तपती धूप बरसती आग से पक्षी भी परेशान है l जबकि बहुत से विदेशी पक्षी यहां से पलायन कर चुके हैं l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:दस दस लीटर अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

Sun May 30 , 2021
इंदरगढ़ कन्नौज इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना इंदरगढ़ पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया l अवैध शराब बनाने व बिक्री करने वालों पर अभियान चलाकर धरपकड़ की गई l मनोज उर्फ […]

You May Like

advertisement