कन्नौज:सितंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम

सितंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम

कन्नौज l उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ सितंबर माह में किया जा रहा है l जिसकी जानकारी देते हुए जिला समन्वयक विवेक कुमार सैनी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चयनित विद्यालयों, जिसमें 40 विद्यालय माध्यमिक व 10 प्राथमिक विद्यालय में आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रत्येक विद्यालय से 50 छात्र छात्राओं एवं दो 2 अध्यापकों को दैवीय एवं मानवजनित आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। विद्यालयों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण देने का उद्देश्य बच्चे एवं अध्यापक आपदाओं से निपट सकें। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सर्वे रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे इसकी चपेट में आ जाते हैं। विभिन्न आपदाओं में बच्चे सबसे अधिक पीड़ित होते हैं क्योंकि वह सहयोग के लिए दूसरों पर निर्भर होते हैं और आपदा के दौरान इनकी अधिकांश सहयोग प्रणाली अचानक ध्वस्त हो सकती है या कमजोर हो जाती हैं l आपदाएं सामान्य जीवन दिनचर्या को नष्ट करके एक बच्चे को मानसिक व शारीरिक सेहत को क्षतिग्रस्त कर देती है इस तरह उनके विकास की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करती है। आपदा के सभी चरणों में बच्चों को सबसे अधिक नुकसान होता है इस तरह की अन्य घटनाएं उत्तर प्रदेश में न हो इसलिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों एवं अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि इन आपदाओं से होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सके या इन आपदाओं से बचा जा सकता सके।
🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Sun Aug 29 , 2021
लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल कन्नौज के तिर्वा रोड 15 अगस्त को अधिवक्ता राकेश तिवारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया l लूट की घटना के मामले में पुलिस अधीक्षक एवं एस […]

You May Like

advertisement