कन्नौज:बच्चें होगें कोरोना से महफूज मिलेगा वैक्सीन का कवच

बच्चें होगें कोरोना से महफूज मिलेगा वैक्सीन का कवच

कन्नौज ।कोरोना को हराने के लिए जो भी साधन हैं। उनमें कोविड टीकाकरण सबसे सशक्त विकल्प है। इस महामारी से सभी को सुरक्षित करने के लिए समाज के सभी वर्गों व बच्चों को समय-समय पर टीकाकरण महाअभियान से जोड़ा गया। इसी क्रम में शासन के निर्देश पर आज यानि 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों व 60 वर्ष व इससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को टीके की एहतियाती डोज लगेगी। अभी तक 60 व इससें अधिक उम्र के उन्हीं लोगों को एहतियाती डोज दी जा रहीं थी। जो गंभीर रोगों से पीड़ित थे। यह कहना है जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ गीतम सिंह का। डा.सिंह ने बताया कि 12-14 साल के बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जायेगी। जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।इसलिए किसी भी प्रकार की कोई चुनौती नहीं है। जिले को 1.16लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया हैं। विनोद दीक्षित चिकित्सालय में 12- 14 वर्ष आयु के बच्चों टीकाकरण होगा। 60 वर्ष या इससें अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण सभी बूथों पर किया जायेगा।इसके साथ ही 15 से 17 व18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण पूर्व की भांति नियमित चलता रहेगा।उन्होंने 60 वर्ष व इससें ऊपर के बुजुर्गों तथा बच्चों के परिजनों से अपील करते हुए कहा कि वह खुद भी टीका लगवाएं और अपने पात्र बच्चों को भी वैक्सीन लगवाएं ताकि उन्हें कोरोना से सुरक्षा हो सके और दोबारा संक्रमण न फैलें। कौन सी वैक्सीन लगेगी।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि इन बच्चों को हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई.कम्पनी की कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जायेगी। इसकी दो डोज लगाई जायेंगी। दूसरी डोज 28 दिन बाद लगेगी। मौके पर होगा पंजीकरण
वैकसीन लगवाने के लिए बच्चों को पहले से पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है। मौके पर पंजीकरण होगा। तुरंत वैक्सीन भी लगाई जाएगी। इसके लिए आधार कार्ड दिखाना होगा।
जिले में कोरोना टीकाकरण की स्थिति
कुल लगी डोज-24,61,350
पहली डोज-14,11,154
दूसरी खुराक-10,34,440
एहतियाती डोज-15,776

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:12 से 16 वर्ष के लोगों को सी एच सी अतरौलिया पर लगाई जाएगी वैक्सीन

Wed Mar 16 , 2022
12 से 16 वर्ष के लोगों को सी एच सी अतरौलिया पर लगाई जाएगी वैक्सीन विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि दिनांक 16/3/2022 दिन बुधवार से सुबह 10 बजे से 5 बजे तक 12 वर्ष आयु वर्ग से 16 वर्ष आयु वर्ग तक के लोगो को वैक्सीन सीएचसी […]

You May Like

advertisement