कन्नौज:चौकी प्रभारी और महिला सिपाही से की मारपीट

चौकी प्रभारी और महिला सिपाही से की मारपीट

जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज । वन स्टाप सेंटर में किशोरी को लड़के पक्ष से मिलवाने पर महिला चौकी प्रभारी और महिला सिपाही में विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों में मारपीट हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है।एसपी ने ठठिया थाने की प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच सौंपी है।
बुधवार को गुरसहायगंज कोतवाली से एक किशोरी को बरामद कर वन स्टाप सेंटर लाया गया था। वह पिछले माह एक युवक के साथ चली गई थी। किशोरी के साथ कोतवाली से एक महिला कांस्टेबल भी आई थी। उसी समय पीछे से लड़के के घर वाले भी आ गए। उन्होंने किशोरी से बात की। इस पर वहां मौजूद महिला दारोगा ने एतराज जताया। इस पर उनकी महिला सिपाही से बहस हो गई। महिला दारोगा का कहना था कि जब तक किशोरी के कोर्ट में धारा 164 सीआरपीसी के अंतर्गत बयान दर्ज नहीं हो जाते हैं, तब तक किसी से नहीं मिलने दिया जाता है। दारोगा का आरोप था कि महिला सिपाही ने लड़के पक्ष से रुपये लेकर मिलने की अनुमति दी थी। जब उन्हें पता चला तो उन्होंने मना कर दिया। इसी बात को लेकर उसने हाथापाई कर दी। वहीं, महिला सिपाही ने एसपी को बताया कि चौकी प्रभारी ने अकारण ही उसे थप्पड़ मार दिया। एसपी ने दोनों पक्षों की बात को सुनकर मामले की जांच ठठिया थाने की प्रभारी निरीक्षक पूनम अवस्थी को सौंप दी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट में जिसकी भी गलती मिलेगी, उस पर विभागीय नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:पहली बारिश भी नहीं झेल पाया पूर्वांचल एक्सप्रेस वे फट कर हुआ अलग थलग

Fri Sep 17 , 2021
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ की अब तक की सबसे बड़ी खबर। पहली बारिश भी नहीं झेल पाया पूर्वांचल एक्सप्रेस वे।जनपद के उकरौडा गांव के (उसरैया पुरवा) में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे फट कर हुआ अलग थलग।18,19 सितंबर को मुख्यमंत्री करेंगे दौरा।सूत्रों के मुताबिक 24 को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन। इस […]

You May Like

advertisement