कन्नौज:जिला एकीकरण समिति की बैठक की गई आयोजित

कन्नौज
जिला एकीकरण समिति की बैठक की गई आयोजित
✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज। बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रिया शाक्य ने विकास भवन सभागार में आयोजित जिला एकीकरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं संभ्रांत नागरिकों को व्यक्त किये। उन्होनें कहा कि पढ़े लिखे वर्ग का समाज के प्रति उत्तरदायित्व और बढ़ जाता है जब उनका उद्देश्य समाज को एकजुट करना है। उन्होंने कहा कि हमारा भाव देह हित में राष्ट के प्रति अपने उत्तरदायित्वों की प्रतिपूर्ति होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में विविध जाती, धर्म, सम्प्रदाय के व्यक्ति रहते है, जिनके मध्य समान रूप से संचालित समस्त योजनाओं को पहुंचाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी देश हित की भावना को जाग्रत कर समाज के प्रति व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह ने कहा कि सामाजिक दायित्वों के सम्वन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हमे अपने स्तर से अपने समाज में रह रहे व्यक्तियों को साथ लेकर एकता से आगे बढ़ना है, तभी हम अपना अपने समाज एवं अपने पास रहने वाले व्यक्तियों का विकास कर सकते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार बूंद बूंद से सागर भरता है, उसी प्रकार सभी द्वारा यदि अपने स्तर से प्रयास किये जायें तो समाज में रह रहे सभी आमजन लाभान्वित होंगे।बैठक में परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, एवं अन्य अधिकारियों/जनप्रतिनिधियों/संभ्रांत नागरिकों द्वारा सामाजिक एकीकरण के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये एवं अपने अपने विभाग में संचालित परियोजनाओं के संबंध में सभी को अवगत कराया।बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं संभ्रांत नागरिक समेत सदस्य मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाए

Wed Sep 22 , 2021
उत्तराखंड: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाए।जफ़र अंसारी आज दिनांक 22 9 2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी के द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान के तहत श्रीमान एसपी सिटी हल्द्वानी महोदय व एएसपी/छेत्रधिकारी लालकुआ […]

You May Like

advertisement