कन्नौज:जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

कन्नौज / निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को दृष्टिगत रखते हुए, निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाए एवं पूर्ण सभी परियोजनाओं के लोकार्पण की कार्यवाही हेतु पूर्ण रखा जाए। अधूरी परियोजनाओं हेतु शासन से बजट की मांग की जाए। समय से कार्य पूर्ण न करने एवं कार्यों में गुणवत्ता सही न होने पर रा0 निर्माण निगम यूनिट 4 के विरुद्ध शासन को पत्र भेजा जाए एवं कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से ऊपर के परियोजनाओं की विभागवार/ कार्यदायी संस्था वार समीक्षा बैठक की l अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं अधिशासी अभियंता को दिए। उन्होंने निर्माण खण्ड, निर्माण खण्ड 1, प्रांतीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग शाखा, उत्तर प्रदेश रा0 सेतु निगम, सेतु निगम, सिंचाई खण्ड, जल निगम, निर्माण खण्ड जल निगम आदि द्वारा परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए पूर्ण हो चुके कार्यों की रिपोर्ट प्रेषित कर सभी को लोकार्पण हेतु तैयार रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होनें जनपद में संचालित सभी परियोजनाओं में निर्माण कार्यों में कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें एवं निर्माण कार्यों को तेजी से निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने सभी 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं के भौतिक एवं गुणवत्ता विश्लेषण के संबंध में निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हो या दिसंबर माह तक पूर्ण होने वाली हों उनको लोकार्पण हेतु प्रस्तावित सूची में तैयार रखा जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में प्रयोग किये जाने वाली निर्माण सामग्री की स्थिति निरीक्षण के समय साफ दिखती है एवं उसकी गुणवत्ता प्रभावित न हो इस हेतु विशेष ध्यान दिया जाए एवं निर्माण कार्य समय पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्था रा0 निर्माण निगम यूनिट 4 द्वारा जनपद में वर्ष 2014 से अब तक कुल प्रस्तावित 14 कार्यों को समय से पूर्ण न करने एवं कार्यों में शिथिलता बरते जाने पर एवं कार्यों में पूर्व में निरीक्षण के दौरान प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता सही न होने पर कार्यदायी संस्था के विरुद्ध प्रमुख सचिव को पत्र भेजने के साथ ही कठोर कार्यवाही लिए जाने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिए।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, संबंधित अधिशासी अभियंता, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा :श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजली

Mon Jul 26 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 विश्वविद्यालय में तैनात सेवानिवृत सैनिकों को सम्मान स्वरूप बांटे गए प्रशस्ति पत्र। कुरुक्षेत्र :- श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय द्वारा कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को याद किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में तैनात सेवानिवृत सैनिकों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका […]

You May Like

Breaking News

advertisement